इन दो दिग्गजों के नाम पर होगी न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज , वजह है बेहद खास, जानिए डिटेल्स
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। इस सीरीज का नाम अब दो दिग्गजों के नाम पर होगा। दोनों क्रिकेट बोर्डों में इस पर आम सहमति हुई है और 28 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ट्रॉफी का अनावरण करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 28 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स ने एक बड़ा फैसला किया है। जिस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है, उसी तरह अब इस सीरीज को भी नाम मिल गया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बोर्ड्स ने दोनों देशों के महान क्रिकेटरों के नाम पर इस सीरीज का नाम रखने का फैसला किया है।
अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम क्रो-थोर्प ट्रॉफी होगा। इस सीरीज का नाम न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प के नाम पर पड़ा है। पहले मैच के दिन दोनों देश इन दोनों दिग्गजों को सम्मानित करेंगे और इस नई ट्रॉफी का लॉन्च करेंगे।यह भी पढ़ें- टिम साउदी ने किया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान, बताया किस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच
परिवार भी रहेंगे मौजूद
न्यूजीलैंड क्रिकेट और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक साझेदारी की है जिसके तहत ट्रॉफी का नाम क्रो-थोर्प ट्रॉफी रखा गया है। क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले मैच के दिन दोनों खिलाड़ियों के परिवार भी मौजूद होंगे और इस ट्रॉफी का अनावरण का गवाह बनेंगे। क्रो और थोर्प को अपने-अपने देशों का महान बल्लेबाज माना जाता है। मार्टिन क्रो ने न्यूजीलैंड के लिए 77 टेस्ट मैच खेले थे और 5444 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक निकले थे। उन्हें दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है।
वनडे में भी क्रो का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने 143 वनडे मैचों में 38.55 की औसत से 4704 रन बनाए थे। इस फॉर्मेट में उन्होंने चार शतक जमाए थे। जहां तक थोर्प की बात है तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 82 मैचों में 2380 रनों की पारी खेली। टेस्ट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 16 शतक जमाए थे, लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं जमाया था।
दोनों टीमों के लिए अहम सीरीज
दोनों ही टीमों के लिए ये तीन मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज से टीमों के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की संभावनाएं टिकी हुई हैं। हार से फाइनल खेलने के अरमानों को झटका लगेगा तो वहीं जीत से संभावनाओं में इजाफा होगा। न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत का दौरा किया था और उसे उसके घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। वहीं इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी और तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से मुंह की खाकर आई थी।
यह भी पढ़े- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, केन विलियमसन लौटे; टिम साउथी की विदाई सीरीज