ऐसे Champions Trophy कराएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जिस होटल में रुके थे प्लेयर उसमें लगी आग; रद्द करना पड़ा ये टूर्नामेंट
National Womens Championship चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट खेलना चाहता है। दूसरी ओर पीसीबी चीफ ने हाइब्रिड मॉडल से साफ इनकार कर दिया है। इन सब के बीच पाकिस्तान को अपना एक टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं यह पूरी तरह भारत सरकार पर निर्भर करता है। भारत सरकार सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है।
पाकिस्तान के दावों की खुली पोल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि पाकिस्तान में भारतीय टीम को कड़ी सुरक्षा मिलेगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को अपना एक घरेलू टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा है। दरअसल, टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे हुए थे उसी में भीषण आग लग गई। खबर है कि आग की चपेट में कुछ प्लेयर भी आ गए।
नेशनल विमेंस चैंपियनशिप करनी पड़ी रद्द
PCB की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना घरेलू महिला टूर्नामेंट नेशनल विमेंस चैंपियनशिप 2024-25 को बीच में ही रद्द कर दिया है। यह टूर्नामेंट कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहा था। टूर्नामेंट 5 टीमों के बीच खेला जा रहा था।5 टीमों के सभी प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों के लिए बोर्ड ने एक होटल का पूरा फ्लोर बुक किया था। इस फ्लोर पर आग लग गई। गनीमत रही कि जब आग लगी, उस दौरान होटल में सिर्फ 5 ही प्लेयर थे, उन्हें तुरंत बचा लिया गया। आग लगने के दौरान अन्य प्लेयर्स कराची स्टेडियम अभ्यास कर रहे थे। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं थम रही उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बदला कोच, वसीम अकरम के 'दुश्मन' को सौंपी गई जिम्मेदारी
आग की चपेट में आने से प्लेयर्स का सामान हुआ खाक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, आग की चपेट में कई प्लेयर्स का सामना आ गया है। इस घटना के बाद पीसीबी ने टूर्नामेंट ही रद्द कर दिया है। बोर्ड को अब कराची में 100 कमरे नहीं मिल रहे है, ऐसे में बोड ने कड़ा कदम उठाया। इस घटना के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी भी सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेहतरीन तैयारियां की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: 'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच