Move to Jagran APP

'राजा अपने साम्राज्य में वापस आ गया है', रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, किंग कोहली के प्रदर्शन की दिलाई याद

Border-Gavaskar Trophy 2024-25 रवि शास्त्री ने विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से शीर्ष फॉर्म हासिल करने का समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान को उन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने में मजा आएगा जहां उन्हें अतीत में सफलता मिली है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में प्रति पारी 50 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें छह शतक शामिल हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:27 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहला का शास्त्री ने किया बचाव।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रवि शास्त्री ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपने पसंदीदा देश के खिलाफ क्रिकेट खेलने के लिए उनकी सरजमीं पर मौजूद हैं। शास्त्री ने कहा कि पूर्व कप्तान अपने पसंदीदा शिकार के मैदान ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे।

दरअसल, पिछले कुछ समय से टेस्ट मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर फैंस भड़के हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का बल्ला खामोश रहा था। इसके बाद से उनकी आलोचना शुरू हो गई थी। ऐसे में पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली का बचाव किया है। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड में कोहली की ऑस्ट्रेलिया में लोकप्रियता और सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने फॉर्म में आ जाएंगे।

'किंग अपने साम्राज्य में'

शास्त्री ने कहा, खैर, किंग अपने साम्राज्य में वापस आ गए हैं। मैं उन्हें यही बताऊंगा। मुझे लगता है कि पहले आधे घंटे में जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेगा तो उसका शांत रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी गति से खेल सकता है, तो मुझे लगता है कि वह ठीक रहेगा। और जब आप ऑस्ट्रेलिया में उसके प्रदर्शन को देखते हैं तो यह हैरान करने वाला रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शांत रहा बल्ला

गौरतलब हो कि अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 0-3 की हार में बल्ले से लगातार खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कोहली तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 93 रन बना पाए, जिसमें न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ खराब शॉट खेलते हुए आउट हो गए। कोहली ने 2024 में छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.72 की औसत से सिर्फ एक अर्धशतक सहित 250 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में रहा है दमदार प्रदर्शन

वहीं, विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। पूर्व कप्तान ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे में एडिलेड में शतक लगाया था। उन्होंने 2014-15 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार टेस्ट शतक लगाए। 2018 में, कोहली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अपनी पहली सीरीज जीत दिलाई। उन्होंने सीरीज के दौरान पर्थ में 123 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें- तूने क्‍या कर डाला Mahipal Lomror..., रणजी ट्रॉफी में पहली बार तिहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत को दहला दिया

यह भी पढे़ं- India vs Australia: परिवार संग सैर-सपाटा करने निकले Virat Kohli, पर्थ से सामने आईं तस्‍वीरें