Move to Jagran APP

RCB squad for IPL 2025 Live: भुवी के बाद टिम डेविड को फ्रेंचाइजी ने खरीदा, अब ऐसा है RCB का बोल्‍ड स्‍क्‍वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी कमर कस ली है। आरसीबी अपना स्‍क्‍वाड इस तरह तैयार करना चाहता है जो खिताबी सूखा समाप्‍त करने में कामयाब हो। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले अपने तीन प्रमुख खिलाड़‍ियों विराट कोहली रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। आरसीबी अब अपना स्‍क्‍वाड इन खिलाड़‍ियों के साथ पूरा कर रहा है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
आरसीबी अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने में जुटा हुआ है
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल खिताब जीतने का सपना 2025 में पूरा हो सकता है। आरसीबी के पास आईपीएल 2025 नीलामी में धाकड़ खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड बनाने का गोल्‍डन चांस है। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए केवल तीन खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। विराट कोहली, रजत पाटीदार और अनकैप्‍ड यश दयाल को आरसीबी ने रिटेन किया।

आरसीबी ने पिछले साल लगातार सात मुकाबले गंवाने के बाद दमदार वापसी की और प्‍लेऑफ तक सफर तय किया था। अब टीम प्रबंधन अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान लगा रहा है, जो तीन बार फाइनल में पहुंची, लेकिन रनर्स-अप बनकर संतुष्‍ट होना पड़ा। आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में 9 बार प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया।

बता दें कि आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। यश दयाल को फ्रेंचाइजी ने 5 करोड़ रुपये में बरकरार रखा।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का स्‍क्‍वाड:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़‍ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि आरसीबी का स्‍क्‍वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।

विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्‍टन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 8.75 करोड़), फिल सॉल्‍ट (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 11.50 करोड़), जितेश शर्मा (बेस प्राइस - 1 करोड़, बिके- 11 करोड़), जोश हेजलवुड (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.50 करोड़), रस‍िख सलाम डार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 6 करोड़), सुयश शर्मा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 2.6 करोड़)।

दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

क्रृणाल पांड्या (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.75 करोड़), भुवनेश्‍वर कुमार (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 10.75 करोड़), स्विप्‍निल सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 50 लाख), टिम डेविड (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 1.50 करोड़), नुवान तुषारा (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 1.60 करोड़), मनोज भंडागे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), जैकब बेथेल (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 2.6 करोड़)

जितेश शर्मा की ऐसे बढ़ी बोली

जितेश शर्मा को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया होता, लेकिन पंजाब किंग्‍स ने आरटीएम का पैडल उठा दिया। तब आरसीबी ने अपनी निर्णायक बोली 11 करोड़ रुपये बताई। पंजाब ने इसे स्‍वीकार नहीं किया और इस तरह जितेश शर्मा 11 करोड़ रुपये में आरसीबी के हुए।

आरसीबी को चाहिए लक

बता दें कि आईपीएल इतिहास में आरसीबी फैंस की चहेती टीमों में से एक रही है। मगर दुर्भाग्‍यवश वह एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। आरसीबी ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन खिताब से वंचित रही। अब कोहली की मौजूदगी में टीम बोल्‍ड प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

पिछले सीजन में दिखाया था दम

याद दिला दें कि आरसीबी को कोई टीम कमजोर समझने की गलती नहीं कर सकती है। पिछले सीजन में टीम ने आठ में से सात मैच गंवा दिए थे और उस पर लीग स्‍टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। मगर फाफ डु प्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने धमाकेदार वापसी की और प्‍लेऑफ तक सफर तय किया। अब मजबूत स्‍क्‍वाड के साथ उसका केवल एक लक्ष्‍य होगा- खिताब पाना। (ई साला कप नाम दे)।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Rishabh Pant Net Worth: मेगा नीलामी के बाद ऋषभ पंत की नेटवर्थ में हो गया गजब का इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई संपत्ति

लीग में सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फैंस के दिलों में जगह जरूर बनाई, लेकिन अब तक खिताब जीतकर उन्‍हें खुशी से झूमने का मौका नहीं दिया। पिछले साल बेशक फ्रेंचाइजी ने प्‍लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन वह चौथे स्‍थान पर रही थी।

आईपीएल इतिहास में आरसीबी का प्रदर्शन
साल लीग पोजीशन निर्णायक पोजीशन
2008 सातवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2009 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2010 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) तीसरा स्‍थान
2011 पहला (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2012 पांचवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2013 पांचवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2014 सातवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2015 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2016 दूसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2017 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2018 छठां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2019 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2020 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2021 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2022 चौथा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2023 छठा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2024 चौथा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ