ये क्या हो रहा है सरफराज... घुटने पर बैठकर शुभमन गिल को थमाया बल्ला, फैंस को याद आया बाहुबली का सीन
भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के दौरान एक बेहद ही मजेदार पल देखने के मिला जब सरफराज खान ने पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल को मजाकिया अंदाज में बल्ला सौंपा। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस को सरफराज खान का जेस्चर खूब पसंद आ रहा है। 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है। यहां 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान सरफराज खान और शुभमन गिल की एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह घुटने पर बैठकर शुभमन गिल को बल्ला देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को सरफराज का यह जेस्चर बहुत पसंद आया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहले भारतीय टीम ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती भी की। भारत के बल्लेबाज सरफराज खान ने पर्थ में साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ हंसी-मजाक किया। सरफराज के मजाकिया अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी चंचलता की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे।
Sarfaraz Khan Giving his Bat to Shubman Gill 😂 pic.twitter.com/PkGc8cSS46
— Ahmed Says (@AhmedGT_) November 14, 2024
प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखा नजारा
दरअसल, पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान सरफराज खान ने खास अंदाज में शुभमन गिल को बल्ला भेंट किया। सरफराज ने घुटनों पर बैठकर शुभमन गिल को बल्ला भेंट किया। सरफराज के इस जेस्चर से फैंस को बाहुबली का एक सीन याद आ गया, जहां कटप्पा ने बाहुबली को तलवार थमाई थी। सरफराज खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और पसंद भी की जा रही है।गजब की फॉर्म में हैं दोनों बल्लेबाज
गौरतलब हो कि सरफराज और शुभमन दोनों ही फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी लाइनअप के केंद्र में होंगे। यह सीरीज सरफराज के लिए विदेशी धरती पर पहला टेस्ट अनुभव है, जो युवा बल्लेबाज के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2021 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन के लिए यह सीरीज उनके शानदार प्रदर्शन को दोहराने का मौका है। गाबा में उनकी अविस्मरणीय 91 रन की पारी, जो भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम रही, ने उनके प्रदर्शन से काफी उम्मीदें जगाई हैं।