Move to Jagran APP

Shubman Gill Ruled Out: शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर, रोहित का कुछ कन्फर्म नहीं; भारत की बढ़ी टेंशन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को पर्थ में दूसरे दिन सिमुलेशन मैच के दौरान फील्डिंग करते समय शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। चोट गंभीर होने के चलते वह 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 08:57 PM (IST)
Hero Image
शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर। फोटो- BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण ओपनर शुभमन गिल अगले शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गिल को शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन सत्र के दौरान फील्डिंग करते समय अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका अंगूठा ठीक नहीं लग रहा है। स्कैन करवाया गया और उसमें फ्रैक्चर पाया गया। उन्हें ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच काफी अंतर है, इसलिए उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।

बल्लेबाजी लाइन-अप में हो सकता है बदलाव

ऐसे में शुभमन गिल की अनुपस्थिति से भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं रवाना हुए हैं। पहला टेस्ट मैच उनके बिना भी खेला जा सकता है। गिल के पहले टेस्ट में नहीं खेलने के कारण, केएल राहुल, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर रखा गया था, को एक मैच मिलने की संभावना है।

अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका

वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अगर रोहित पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं जाते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के भी टीम में शामिल होने की संभावना है। जुरेल ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए मैच में 80 और 68 रन बनाए थे और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए देखा जा सकता है जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे।

सिमुलेशन मैच के दौरान लगी थी चोट

गौरतलब हो कि शुक्रवार को सिमुलेशन मैच के पहले दिन राहुल को शॉर्ट बॉल से कोहनी पर चोट लग गई थी। बीसीसीआई के अनुसार, राहुल रविवार सुबह बल्लेबाजी शुरू कर सकते हैं और पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। वहीं, इसी सिमुलेशन मैच के दौरान शुभमन गिल भी चोटिल हुए हैं। उनकी चोट गंभीर है और उन्हें रेस्ट दिया गया है।

यह भी पढे़ं- IND vs AUS: क्या केएल राहुल खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!

यह भी पढे़ं- Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, ऑस्‍ट्रेलिया में चोटिल हो गया अहम प्‍लेयर