Move to Jagran APP

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा हार्दिक पांड्या का बल्ला, गुजरात के खिलाफ 35 गेंद पर ठोक दिए नाबाद 74 रन

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में अपनी घरेलू टीम बड़ौदा को गुजरात पर पांच विकेट से जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 35 गेंद पर नाबाद 74 रन की पारी खेली। बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं तो वहीं गुजरात टीम की कप्तानी अक्षर के कंधों पर है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 12:09 AM (IST)
Hero Image
गुजरात के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद हार्दिक। फोटो- सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर बड़ौदा को पांच विकेट से जीत दिलाई। पांड्या ने 35 गेंद पर नाबाद 74 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे और अपनी टीम को गुजरात के खिलाफ 19.3 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 184/5 का अच्छा स्कोर बनाया, जिसमें आर्य देसाई ने 52 गेंद पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने भी 33 गेंद पर 43 रन की उपयोगी पारी खेली। जवाब में बड़ौदा की टीम 16 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने से हिल गई।

शिवालिका की उम्दा पारी

शिवालिक शर्मा ने 43 गेंद में 64 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को शुरुआती संकट से उबारा। उनके आउट होने के बाद हार्दिक ने बड़ौदा को जीत दिलाई और मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात के लिए रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 2/23 के आंकड़े के साथ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की।

खास तौर पर से, यह 2016 के बाद से टूर्नामेंट में हार्दिक की पहली उपस्थिति थी, क्योंकि उन्होंने अपने भाई क्रुणाल पांड्या के नेतृत्व में खेला था। वह उस संस्करण में 53.85 की औसत से दस पारियों में 377 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन

इस बीच, हार्दिक ने हाल ही में ICC T20I ऑलराउंडर्स रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज में उन्होंने 59 रन बनाए और गेंद से दो विकेट भी लिए। इससे पहले, उन्हें अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बांग्लादेश पर T20I सीरीज में भारत की 3-0 की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

ऑलराउंडर ने तीन पारियों में 59 की औसत और 222.64 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए। अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा, उन्होंने दो मैचों में से एक विकेट भी लिया और दूसरे टी20I में बाउंड्री पर एक शानदार रनिंग कैच भी लिया। वह अगली बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में दिखाई देंगे।

यह भी पढे़ं- IPL 2025 में MI का पहला मैच नहीं खेलेंगे कप्तान Hardik Pandya! ऑलराउंडर पर है बैन; जानें पूरा मामला

यह भी पढे़ं- Hardik Pandya बने नंबर-1 ऑलराउंडर, ICC Rankings में तिलक वर्मा को भी बंपर फायदा; देखें ताजा रैंकिंग