UP Cricketers: यूपी के 5 मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्होंने नीली जर्सी पहनकर बजाया अपने नाम का डंका
UP Cricketers Famous यूपी से टीम इंडिया में खेलने वाले पहले खिलाड़ी विजयनगरन के महाराज थे। वह विज्जी नाम से जाने जाते थे। उनका जन्म 28 दिसंबर 1905 को बनारस (वाराणसी) यूपी में हुआ था जिन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे। भारतीय टेस्ट टीम के वह दूसरे कप्तान थे। इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Uttar Pradesh Cricketers Team India। उत्तर प्रदेश के लड़के अब पूरे देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से यूपी के खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाकर अपना नाम कमा रहे हैं। यूपी से टीम इंडिया में खेलने वाले पहले खिलाड़ी विजयनगरन के महाराज थे। वह विज्जी नाम से जाने जाते थे। उनका जन्म 28 दिसंबर 1905 को बनारस (वाराणसी), यूपी में हुआ था, जिन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे। भारतीय टेस्ट टीम के वह दूसरे कप्तान थे।
इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एक बार फिर से उस दौर की वापसी हो रही है, जब भारतीय टीम में यूपी के प्लेयर्स का बोलबाला था। मौजूदा भारतीय टीम में यूपी के कुलदीप यादव तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं।रिंकू, ध्रुव जुरेल भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। यूपी के खिलाड़ियों में सौरभ कुमार, शिवम मावी, यश दयाल , प्रियम गर्ग, समीर रिजवी समेत कई खिलाड़ी अभी शामिल हैं, जो बड़े मौके तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में जानते हैं यूपी के 5 मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स के नाम, जिन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनकर पूरे देश में अपने नाम का डंका बजाया।
UP के फेमस 5 क्रिकेटर्स (Famous UP Cricketers)
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif)
इलाहाबाद (प्रयागराज) से आने वाले मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए कुल 125 वनडे और 13 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 10 हजार से ज्यादा प्रथम श्रेणी रन में से ज्यादा तक रन यूपी के लिए बनाए।