USA vs IND: अमेरिका के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश, टी20 विश्व कप में बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024 टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला। वह गोल्डन डक का शिकार हुए। टी20 विश्व कप में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब विराट कोहली डक पर आउट हुए हों। सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें आउट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में विराट कोहली ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला। वह गोल्डन डक का शिकार हुए। टी20 विश्व कप में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब विराट कोहली डक पर आउट हुए हों। टूर्नामेंट में विराट कोहली का अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने सिर्फ 4 रन की पारी खेली थी।
सौरभ नेत्रावलकर ने चटकाया विकेट
अमेरिका की ओर से पहला ओवर भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने किया। ओवर की पहली गेंद पर 1 रन चुराकर रोहित शर्मा ने स्ट्राइक विराट कोहली को दी। ओवर की दूसरी गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर सीधे एंड्रीज गौस के हाथों में पहुंची। इसके साथ ही सौरभ नेत्रावलकर आईसीसी इवेंट में विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। नेत्रावलकर यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपने कोटे के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा का विकेट झटका।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया को दी अजीबोगरीब सलाह, बोले- आखिरी मैच में स्कॉटलैंड से हार जाओ; रोचक वजह भी बताई
अमेरिका में शर्मनाक है प्रदर्शन
अमेरिका में टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। उन्होंने USA में अब तक 6 पारियों में 11.33 की औसत और 97.14 की स्ट्राइक से 68 रन बनाए हैं। टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 3 मैच में 5 रन ही बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया था और वह 1 रन ही बना पाए थे।
इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली ने 3 गेंदों का सामना किया था और वह 4 रन ही बना सके थे। आईपीएल में विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 में वह पारी का आगाज कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर विराट कोहली को 3 नंबर पर मौका देने की मांग उठ रही है।