IPL 2025 Auction में वीरेंद्र सहवाग के भांजे को नहीं मिला खरीदार, नीलामी में खाली रहे हाथ
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग के भांजे को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला है। आईपीएल में वह 2023 से खेल रहे थे और आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। लेकिन इस साल उन्हें कोई मालिक नहीं मिला है। वह आईपीएल में अपने घर बैठेंगे और मैच देखेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। इसका कारण इस लीग में मिलने वाली पहचान और पैसा है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता। इस साल भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल नीलामी में नहीं खेल पाएंगे। उनमें से ही एक हैं भारत के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर।
पिछले साल मयंक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में गए थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से शाहबाज अहमद के बदले ट्रेड किया था। लेकिन इस साल मयंक किसी भी टीम की जर्सी नहीं पहन पाएंगे। आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है। बेस प्राइस 30 लाख के साथ उनका नाम जब आया तो किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई और मयंक खाली हाथ रहे।
यह भी पढे़ं- SRH squad for IPL 2025: ईशान किशन-मोहम्मद शमी के लिए खोल दिया अनचाहा खजाना, पहले दिन के बाद ऐसा है SRH का स्क्वाड
ऐसा रहा है आईपीएल
मयंक बाएं हाथ के स्पिनर और बेहतरीन फील्डर। मयंक पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए। साल 2023 में हैदराबाद के लिए उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था। इस साल उन्होंने तीन मैच खेले थे, लेकिन सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे। 2024 में भी आरसीबी ने उन्हें पांच मैचों में मौका दिया था जिसमें वह एक विकेट ही ले सके थे। आईपीएल में अभी तक उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की है।