Move to Jagran APP

6 फीट 3 इंच कद… Dhoni की टीम में हुई खूंखार पेसर की एंट्री, CSK ने आंख बंद कर बहाया पैसा

Gurjapneet को IPL नीलामी में खरीदने के लिए सबसे पहले LSG ने बोली लगाई। फिर सीएसके की टीम ने भी उन्हें खरीदने के लिए पेडल उठाया। देखते-देखते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी मुकाबले में शामिल हुई। फिर गुजरात टाइटंस 1.40 करोड़ रुपये के साथ आई और सीएसके की टीम ने अंत में 2.20 करोड़ रुपये में गुरजपनीत को खरीद लिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:13 PM (IST)
Hero Image
कौन हैं गुरजपनीत सिंह? (Who is Gurjapneet Singh Bought by CSK)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who is Gurjapneet Sold to CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने IPL नीलामी में तमिलनाडु के पेसर गुरजपनीत सिंह (Gurjapneet Singh) को करोड़ों रुपये देकर खरीदा। जब ऑक्शन में गुरजपनीत सिंह का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन 26 साल के लेफ्ट ऑर्म सीमर गुरजपनीत सिंह को अंत में सीएसके की टीम ने खरीदा।

बता दें कि गुरजपनीत सिंह रणजी सीजन में चेन्नई के लिए खेलने के बाद तमिलनाडु की ओर गए। इस सीजन उन्होंने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए रणजी सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ 6 विकेट लेकर तहलका मचाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

इस मैच के बाद से उन्होंने हर इनिंग में कम से कम एक विकेट लिया है और अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में त्रिपुरा के खिलाफ 28 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे।

कौन हैं गुरजपनीत सिंह? (Who is Gurjapneet Singh Bought by CSK)

  • 6 फीट 3 इंच के लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह का सफर प्रेरणादायी रहा है। पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले और हरियाणा के अंबाला में पले-बढ़े गुरजपनीत सिंह ने 17 साल की उम्र में चेन्नई का रुख किया था।
  • उसके 7 साल बाद उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 22 रन देकर 6 विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की, जो कि 2005-06 के बाद से यह तमिलनाडु के किसी तेज गेंदबाज का घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े गुरजपनीत को भी कभी खुद नहीं पता था कि वह सीएसके की टीम में शामिल होंगे, लेकिन उन्हें कमाल के प्रदर्शन का इनाम अब मिला।
  • बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के लिए गेंदबाजी करने के बाद, उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों में अपनी क्षमता दिखाई।
यह भी पढ़ें: हरियाणा का लाल मिनटों में बना करोड़पति, IPL नीलामी में धोनी की CSK ने लगा दिया बड़ा दांव

  • वहीं, साल 2021 में डिंडीगुल ड्रैगन्स के साथ उनका टीएनपीएल डेब्यू हुआ। बता दें कि पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण वे कुछ समय के लिए बाहर हो गए थे, लेकिन 2023 में उन्होंने दमदार वापसी की। बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंक के चलते सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी खींचा और इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में जगह मिली।

Gurjapneet को IPL नीलामी में सीएसके ने खरीदा

गुरजपनीत को आईपीएल नीलामी में खरीदने के लिए सबसे पहले LSG ने बोली लगाई। फिर सीएसके की टीम ने भी उन्हें खरीदने के लिए पेडल उठाया। देखते-देखते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी मुकाबले में शामिल हुई। फिर गुजरात टाइटंस 1.40 करोड़ रुपये के साथ आई और सीएसके की टीम ने गुरजपनीत को खरीदने के लिए फिर अपना पर्स लुटाना शुरू कर दिया। अंत में सीएसके ने 2.20 करोड़ रुपये में गुरजपनीत को खरीद लिया।