'दम है तो आउट कर...', यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बीच हुई मजेदार नोंकझोंक- Video
Yashasvi Jaiswal banter with Marnus Labuschagne भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो तो खिलाड़ियों के बीच कुछ न कुछ घटना देखने को जरूर मिलती है। ऐसा ही एक वाकया यशस्वी जायसवाल और मार्नस लाबुशेन के बीच देखने को मिला जहां भारतीय खिलाड़ी ने रन आउट करने को लेकर कंगारू क्रिकेटर के मजे लिए। इस पल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो तो खिलाड़ियों के बीच कुछ न कुछ घटना होते हुए जरूर दिखता है। कोई भी खिलाड़ी विरोधी क्रिकेटर की खिल्ली उड़ाने से पीछे नहीं रहता। पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन यानी शनिवार को यशस्वी जायसवाल और मार्नस लाबुशेन के बीच ऐसा ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला।
भारत की दूसरी पारी के 44वें ओवर के दौरान यशस्वी-लाबुशेन के बीच नोंकझोंक हुई। मिचेल मार्श द्वारा की गई गेंद पर जायसवाल ने कवर्स और प्वाइंट के बीच डिफेंसिव शॉट खेला। जायसवाल ने तेजी से एक रन लेना चाहा, लेकिन केएल राहुल ने उन्हें वापस भेज दिया। तब लाबुशेन ही गेंद पकड़ने आ रहे थे।
यशस्वी जायसवाल ने फैंस को हंसाया
भारतीय बल्लेबाज तब तक क्रीज में पहुंच चुके थे। हालांकि, लाबुशेन को गेंद उठाते देखने के बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज के बाहर खड़े हो गए। मानो जायसवाल ने लाबुशेन को रन आउट करने का मौका दिया। लाबुशेन ने भी इस मजाक को बरकरार रखा और तीन बार स्टंप्स पर थ्रो फेंकने का इशारा किया। हर बार जायसवाल ने दिखाया कि उनका पैर बाहर है तो अंदर आने के लिए वो इशारे कर रहे थे।यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ब्रेंडन मैकुलम को नहीं अब रखिए हमेशा Yashasvi Jaisawal को याद, तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्डअंत में न तो लाबुशेन ने गेंद फेंकी और न ही यशस्वी ने क्रीज में जाने की जल्दबाजी दिखाई। दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए अपनी-अपनी जगह चले गए। इस पल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Jaiswal found time in his 193-ball knock to have a laugh with Labuschagne 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/jv7f1zYjue
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
जायसवाल का दमदार प्रदर्शन
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 193 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केएल राहुल (62*) के साथ 172 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया है। भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रन हो चुकी है।
भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि रविवार को यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करें और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं। पता हो कि भारत की पहली पारी 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी।यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'तुम बहुत स्लो हो', यशस्वी जायसवाल ने कर दी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज की बेइज्जती, देखें Video