GT vs RCB Highlights: विल जैक्स और कोहली के तूफान में उड़ा गुजरात का बॉलिंग अटैक, आरसीबी ने 9 विकेट से मारा मैदान
GT vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से रौंदा। टीम की ओर से विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं, विराट कोहली भी 44 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru Highlights: आईपीएल 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से रौंदा। टीम की ओर से विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं, विराट कोहली भी 44 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
जैक्स और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए आरसीबी को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई। विल जैक्स 41 गेंदों पर 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 200 रन लगाए। टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने 84 और शाहरुख खान ने 58 रन की दमदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
GT vs RCB Live Score: आरसीबी की धमाकेदार जीत
विल जैक्स ने राशिद खान के ओवर में 29 रन बटोरते हुए आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिला दी है। जैक्स ने आईपीएल में अपना पहला शतक भी ठोक डाला है। जैक्स 100 और कोहली 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
GT vs RCB Live Score: विल जैक्स मचा रहे तबाही
15 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 177 रन लग गए हैं। विल जैक्स ने मोहित शर्मा के ओवर से 29 रन बटोरे हैं। जीत की दहलीज पर खड़ी है अब आरसीबी।
GT vs RCB Live Score: जैक्स का अर्धशतक पूरा
विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। आरसीबी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है और गुजरात के हाथ से मैच फिसल रहा है।
GT vs RCB Live Score: मजबूत स्थिति में आरसीबी
13 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 134 रन लगा दिए हैं। ओवर का अंत विल जैक्स ने सिक्स के साथ किया है।
GT vs RCB Live Score: 12 ओवर बाद आरसीबी 123/1
12 ओवर के बाद आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 123 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 63 और विल जैक्स 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। 8 ओवर में अब जीत के लिए आरसीबी को 78 रन की दरकार है।
GT vs RCB Live Score: 11 ओवर बाद आरसीबी 110/1
11 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 110 रन लग चुके हैं। विराट कोहली 52 और विल जैक्स 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: कोहली का अर्धशतक पूरा
एक और अर्धशतक किंग कोहली के बल्ले से। 32 गेंदों पर विराट ने पूरी की है अपनी फिफ्टी। कमाल की पारी। आरसीबी पूरी तरह से हावी है इस मुकाबले में।
GT vs RCB Live Score: अर्धशतक के करीब कोहली
9 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 90 रन लग गए हैं। कोहली 45 और विल जैक्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: 8 ओवर बाद आरसीबी 81/1
8 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 81 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 38 और विल जैक्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: 6 ओवर बाद आरसीबी 63/1
6 ओवर का पावरप्ले आरसीबी के नाम रहा है। विराट कोहली ने हाथ खोलना शुरू कर दिया है। इस ओवर में कोहली ने दो छक्के जमाए हैं। विराट 28 पर पहुंच गए हैं और विल जैक्स 5 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा पहला झटका
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी 12 गेंदों पर 24 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। साई किशोर ने दिलाई है गुजरात को पहली सफलता।
GT vs RCB Live Score: 3 ओवर बाद आरसीबी 37/0
3 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 37 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 8 और फाफ 23 रन पर पहुंच चुके हैं।
GT vs RCB Live Score: 2 ओवर बाद आरसीबी 20/0
दूसरे ओवर का अंत फाफ डू प्लेसी ने जोरदार सिक्स के साथ किया है। आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 20 रन लग चुके हैं. फाफ 7 और कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: पहले ओवर बाद आरसीबी 5/0
पहले ओवर खत्म हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन लग चुके हैं। कोहली एक और फाफ बिना खाता खोले क्रीज पर खड़े हैं।
GT vs RCB Live Score: आरसीबी को मिला 201 रन
यश दयाल ने पारी का आखिरी ओवर डाला। इस ओवर में आखिरी गेंद पर डेविड मिलर ने छक्का जड़कर गुजरात टाइटंस का स्कोर 200 रन पर पहुंचाया। इस ओवर में केवल एक बाउंड्री के बावजूद गुजरात के बैटर्स ने 16 रन बटारे।
20 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 200/3। डेविड मिलर 26* और साई सुदर्शन 84* बनाकर नाबाद रहे।
GT vs RCB Live Score: सुदर्शन-मिलर की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
मोहम्मद सिराज पारी का 19वां ओवर करने आए। साई सुदर्शन ने पहली गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ा। तीसरी गेंद सिराज ने धीमी गति की डाली, जिस पर मिलर ने गेंदबाज के पास से शक्तिशाली चौका जमाया। अंपायर घायल होते-होते बचे। इस ओवर में 13 रन बने।
19 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 184/3। साई सुदर्शन 81* और डेविड मिलर 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: सुदर्शन ने जमाई चौकों की हैट्रिक
कैमरन ग्रीन पारी का 18वां ओवर करने आए। साई सुदर्शन ने पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से शानदार चौका जमाया। दूसरी गेंद ग्रीन ने शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर सुदर्शन ने लांग ऑन और मिडविकेट के बीच से चौका जमाया। तीसरी गेंद धीमी गति की शॉर्ट लेंथ की डाली, सुदर्शन ने एक बार फिर शानदार चौका जमाया। सुदर्शन ने जमाई चौकों की हैट्रिक। इस ओवर में 15 रन बने।
18 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 171/3। साई सुदर्शन 74* और डेविड मिलर 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: दयाल के ओवर में बने 8 रन
यश दयाल पारी का 17वां ओवर करने आए। नो बॉल के साथ की शुरुआत, जिस पर सुदर्शन ने सिंगल लिया। दयाल ने अच्छा ओवर किया, लेकिन आखिरी गेंद पर मिलर ने चौका जमा दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
17 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 156/3। साई सुदर्शन 60* और डेविड मिलर 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: सिराज ने शाहरुख को किया बोल्ड, सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक
मोहम्मद सिराज अपने स्पेल का तीसरा जबकि पारी का 15वां ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर शाहरुख खान को क्लीन बोल्ड किया। सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद डालकर शाहरुख खान को चलता किया। शाहरुख खान ने 30 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाए। डेविड मिलर क्रीज पर आए। सुदर्शन ने चौथी गेंद पर लेग साइड में बाउंड्री जमाई। पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर सुदर्शन ने अपना अर्धशतक जमाया। उन्होंने 34 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 7 रन बने और एक विकेट आया।
15 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 138/3। साई सुदर्शन 50* और डेविड मिलर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: शाहरुख खान ने जड़ा पहला अर्धशतक
कैमरन ग्रीन पारी का 13वां ओवर करने आए। शाहरुख खान ने पहली ही गेंद पर मिड ऑफ के पास से चौका जमाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शाहरुख ने चौका जमाया। तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर शाहरुख खान ने जड़ा आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक। शाहरुख खान ने केवल 24 गेंदों में 3 चौके और पांच छक्के की मदद से पचासा जड़ा। इस ओवर में 17 रन बने।
13 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 125/2। शाहरुख खान 54* और साई सुदर्शन 43* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: साई और शाहरुख खान के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने गुजरात टाइटंस की पारी को संभल लिया है। 28 गेंद पर सुदर्शन 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। शाहरुख खान 21 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर- 108/2
GT vs RCB Live Score: शाहरुख ने जड़ा शानदार छक्का
कर्ण शर्मा पारी का 10वां ओवर करने आए। शाहरुख खान ने लांग ऑफ की दिशा में छक्का जड़कर कर्ण का स्वागत किया। इसके बाद बैटर्स ने ओवर में तीन सिंगल लिए। इस ओवर में 10 रन बने।
10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 82/2। साई सुदर्शन 32* और शाहरुख खान 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: कर्ण के ओवर में सुदर्शन के शानदार शॉट
कर्ण शर्मा पारी का आठवां ओवर करने आए। शाहरुख खान शुरुआती गेंदों पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। मगर साई सुदर्शन ने पांचवीं गेंद पर मिडविकेट की दिशा में छक्का जड़कर दबाव हटाया। ओवर की आखिरी गेंद पर सुदर्शन ने लांग ऑन के बाहरी तरफ चौका जमाया। इस ओवर में 12 रन बने।
8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 59/2। साई सुदर्शन 30* और शाहरुख खान 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: मैक्सवेल ने किया गिल का शिकार
ग्लेन मैक्सवेल पारी का सातवां ओवर करने आए। पहली गेंद पर साई सुदर्शन ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। मैक्सवेल ने चौथी गेंद पर शुभमन गिल को लांग ऑन पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर गुजरात को दूसरा झटका दिया। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 16 रन बनाए। मैक्सवेल के ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 47/2। साई सुदर्शन 19* और शाहरुख खान 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: सिराज के ओवर में नहीं लगी बाउंड्री
मोहम्मद सिराज पारी का पांचवां ओवर करने आए। इस ओवर में सिराज ने अच्छी लाइन लेंथ रखते हुए बैटर्स को बाउंड्री नहीं निकालने दी, लेकिन तीन वाइड गेंदें डाली। इस ओवर में 7 रन बने।
5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 35/1। शुभमन गिल 13* और साई सुदर्शन 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: सुदर्शन का कड़क चौका
स्वपिन्ल सिंह पारी का तीसरा ओवर करने आए। पहली चार गेंदें शानदार डाली, लेकिन पांचवीं गेंद पर साई सुदर्शन ने बेहतरीन कवर ड्राइव जमाकर बाउंड्री हासिल की। आखिरी गेंद पर सुदर्शन ने रूम बनाया और स्वीप शॉट खेलकर लगातार दूसरी बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 11 रन बने।
3 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 24/1। शुभमन गिल 10* और साई सुदर्शन 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: सिराज की शानदार शुरुआत
मोहम्मद सिराज पारी का दूसरा ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर गिल ने स्ट्रेट ड्राइव के जरिये बाउंड्री जमाई। पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल और मोहममद सिराज की टक्कर हुई और गिल रन आउट होने से बच गए। इस ओवर में 7 रन बने।
2 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 13/1। शुभमन गिल 8* और साई सुदर्शन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: गुजरात को लगा पहला झटका
आरसीबी को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता मिली। स्विपनिल सिंह ने ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को शॉर्ट थर्ड-मैन पर कर्ण शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। साहा ने 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
1 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 6/1। शुभमन गिल 1* और साई सुदर्शन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs RCB Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्रिल सिंह, करन शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, उमजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
GT vs RCB Live Score: गुजरात की पहले बल्लेबाजी
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
GT vs RCB Live Score: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर दमखम दिखाने चाहेंगे। पिछले मैच में जीत के काफी करीब पहुंचकर भी गुजरात हार गई थी। ऐसे में इस मुकाबले में टीम बेहतर खेल दिखाना चाहेगी।
GT vs RCB Live Score: आरसीबी के लिए जीत बेहद जरूरी
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को गुजरात के खिलाफ आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। एक और हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अंतिम चार में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर देगी।