Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs CSK Pitch Report: बल्लेबाजों का गरजेगा बल्ला या गेंदबाज करेंगे हल्ला? जानिए ईडन गार्डन्स की पिच का हाल

    Updated: Wed, 07 May 2025 05:00 AM (IST)

    KKR Vs CSK Pitch Report आईपीएल 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से आज होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। केकेआर की टीम अंक तालिका पर छठे पायदान पर है जबकि सीएसके की टीम सबसे निचले 10वें स्थान पर है। सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

    Hero Image
    KKR Vs CSK Pitch Report: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Pitch: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई ने इस सीजन 11 मैचों में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं। वहीं, केकेआर की टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है। टीम 11 मैचों में पांच मुकाबले जीती है। ऐसे में जानते हैं केकेआर के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Pitch) की पिच का हाल कैसा रहेगा?

    KKR Vs CSK Pitch Report: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?

    दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Pitch Report in Hindi) की पिच की बात करें तो वह बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। वहीं, शुरू के ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और अच्छी उछाल मिलती है, जिसका फायदा बल्लेबाज उठाते हुए नजर आते हैं। हालांकि, गेंद के पुराने होने पर स्पिनर को मदद मिलेगी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला चुनना पसंद करेगी।

    इस मैदान पर कुल 99 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 42 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। टॉस जीतने वाली टीम ने 51 मैच जीते, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 47 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।

    यह भी पढ़ें: KKR vs RR: राजस्थान नहीं बिगाड़ पाई कोलकाता का खेल, रियान पर भारी पड़ी रसेल की पारी; आखिरी गेंद पर नहीं बने तीन रन

    KKR Vs CSK: क्या कहते हैं आकंड़े? (Eden Gardens IPL Stats)

    • कुल मैच खेले गए- 99
    • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते- 42
    • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते-56
    • टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीते-51
    • टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते-47
    • बेनतीजा-1
    • हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 112* (रजत पाटीदार (RCB की तरफ से LSG के खिलाफ 2022)
    • बेस्ट बॉलिंग- 5/19 (सुनील नरेन- 5/19- KKR के लिए PBKS के खिलाफ-2012)
    • सबसे बड़ा टोटल- 262/2 (PBKS की तरफ से KKR के खिलाफ-2024)
    • सबसे छोटा टीम टोटल- 49 (RCB की तरफ से KKR के खिलाफ-2017)
    • पहली पारी का औसतन स्कोर-165 रन

    यह भी पढ़ें: IPL Match में हुई भयंकर लड़ाई… सीट को लेकर आपस में भिड़ा IPS और IT अफसर का परिवार; यौन उत्पीड़न का भी लगा आरोप

    KKR Vs CSK Full Squads

    कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन

    सीएसके का स्क्वॉड: एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, उर्विल पटेल (नई ज्वाइनिंग) , आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद