T20 World Cup 2024 के लिए इन दो स्पेशल गेस्ट ने किया न्यूजीलैंड की टीम का एलान, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इंप्रेस
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले टीम की घोषणा की। कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन को दी गई। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ 7 जून को करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। इस मेगा इवेंट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी स्क्वॉड का एलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने दो बच्चों से अपनी टीम का एलान करवाई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बच्चों में लड़की का नाम मटिल्डा और लड़के का नाम एंगस है। इन दो बच्चों ने न्यूजीलैंड की टीम का जिस तरह से एलान किया, उसकी हर जगह तारीफ की जा रही है। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
T20 World Cup 2024: दो बच्चों ने New Zealand क्रिकेट टीम का किया एलान
न्यूजीलैंड टीम के कई खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इस बीच सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हुई। न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे पहले टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया। न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी केन विलियमसन को दी गई। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 में शानदार बैटिंग करने वाले रचिन रविंद्र को भी टी20 विश्व कप में कीवी टीम में जगह मिली। रचिन और मैट हेनरी पहली बार टी20 विश्व कप में खेलेंगे। बेन सियर्स को 16वें ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कीवी टीम ग्रुप-सी का हिस्सा है। न्यूजीलैंड की टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 7 जून से करेगी, जिसके लिए कीवी टीम का एलान हो चुका है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान शानदार अंदाज में किया था।
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: 'बेबी आने वाला है...', Sakshi Dhoni की स्टोरी हुई वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
ICC T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी।
ट्रैवलिंग रिजर्व- बेन सियर्स
View this post on Instagram