बुमराह मैजिक के बाद यशस्वी-राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की निकाली हवा, पर्थ में झंडे गाड़ने की ओर टीम इंडिया
पर्थ में पहले दिन 17 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन महज 3 विकेट ही गिरे। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बिना कोई गलती किए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। दोनों दिन का खेल खत्म होने तक 172 रन बना दिए हैं। भारत ने कुल 218 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जायसवाल शतक के करीब हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले दिन 17 विकेट गिरने के बाद पर्थ की पिच का मिजाज दूसरे दिन एकदम ही बदल गया। दूसरे दिन के शुरुआती एक घंटे तक पिच पुरानी जैसे ही खेली और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए तीन विकेट निकाल कर 104 रन पर समेट दिया। इसके बाद पिच बल्लेबाजी के लिए एकदम उपयुक्त हो गई। भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ खेलते हुए इसे विशाल स्कोर की ओर मोड़ दिया है।
दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरे मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी अपनी पारी में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी को 21 के स्कोर पर आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया। मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए स्टार्क ने हेजलवुड के साथ मिलकर 25 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हर्षित राणा को आखिरी के दो विकेट मिले। राणा ने कुल तीन विकेट अपने नाम किया। सिराज ने दो विकेट लिए।
That's Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
A mighty batting performance from #TeamIndia! 💪 💪
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL Rahul
We will be back tomorrow for Day 3 action! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx
धैर्य का दिया परिचय
46 रन की बढ़त के साथ उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने धैर्य के साथ खेलते हुए अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जायसवाल शांत दिखे और सिंगल डबल में अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वहीं, पहली पारी में विवादित आउट दिए जाने वाले केएल राहुल ने भी सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने बिना किसी परेशानी के खेल को आगे बढ़ाया। दोनों ने विकेट पर समय बिताया और पर कमजोर गेंदों पर चौके और छक्के लगाए।दूसरी पारी में नहीं दिखाई हड़बड़ी
यशस्वी और केएल राहुल ने बिना हड़बड़ी के खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचा। दोनों पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर सहवाग और आकाश चोपड़ा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल, साल 2004 में सहवाग और आकाश चोपड़ा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी। 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है।