Move to Jagran APP

Jofra Archer के कहर से जीती मुंबई केपटाउन, जूनियर एबी ब्रेविस ने भी खेली विस्फोटक पारी

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे मिनी आईपीएल के पहले ही मैच में मुंबई की टीम ने जीत दर्ज कर ली है। इस जीत में मुंबई के हीरो रहे जोफ्रा आर्चर और विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस। आर्चर 18 महीने बाद वापसी कर रहे थे।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 11 Jan 2023 10:32 AM (IST)
Hero Image
जोफ्रा आर्चर और डेवाल्ड ब्रेविस गेंदबाज मुंबई केपटाउन (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर उतरते ही अपने पुराने फॉर्म को हासिल कर लिया। इंजरी के बाद किसी भी गेंदबाज के लिए वापसी करना आसान नहीं होता है, लेकिन जो मुश्किल को आसान बना दे उसी का नाम जोफ्रा आर्चर है। आर्चर ने लंबे वक्त बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग से वापसी की और मैच विनर बनकर उभरे। 

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे है टी20 लीग जिसे मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है उसके पहले ही मैच में आर्चर ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 18 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे आर्चर ने 27 रन देकर 3 विकेट झटके।

आर्चर पीठ की चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन जब इंजरी के बाद वह लौटे तो अपने पुराने रंग में नजर आए। आर्चर की वापसी भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर है, क्योंकि आइपीएल में वह मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे। वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

पार्ल रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी की टीम मुंबई केपटाउन के बीच खेले गए इस पहले मैच में रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 143 रन का टार्गेट दिया था, जिसे मुंबई की टीम ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। पार्ल रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली।

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली विस्फोटक पारी

143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंद पर 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। ब्रेविस की बात करें तो उन्होंने हाल ही में सूर्यकुमार यादव से बातचीत की थी। इस बातचीत के दौरन सूर्या ने उन्हें तिहरा शतक लगाने की सलाह दी थी। आपको बता दें कि दोनों आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं।