IND vs AUS 3rd T20I Highlights: भारत ने होबार्ट में रिकॉर्ड रन चेज करके चखा जीत का स्वाद, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से की बराबर

IND vs AUS 3rd T20I: भारत ने जीता मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 3rd T20I Highlights: भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। होबार्ट में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही ब्ल्यू ब्रिगेड ने रिकॉर्ड रन चेज किया। बता दें कि होबार्ट टी20 आई में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
IND vs AUS Live Score: भारत ने सीरीज की बराबर
भारतीय टीम ने होबार्ट में रिकॉर्ड रन चेज करके जीत का स्वाद चखा। भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। जितेश शर्मा ने चौका जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। वॉशिंगटन सुंदर 49* और जितेश शर्मा 22* भारत को जीत दिलाकर लौटे।
IND vs AUS Live Score: जीत के करीब भारत
भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। वॉशिंगटन सुंदर अर्धशतक के करीब हैं। जितेश शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी साझेदारी करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी है।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/5। जितेश शर्मा 17* और वॉशिंगटन सुंदर 48* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: सुंदर-जितेश ने रोमांचक बनाया मैच
वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने आक्रामक तेवर अपनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को जीत की राह दिखाई है। 16वें ओवर में इस जोड़ी ने 8 रन बटोरे। भारत को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार है।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/5। वॉशिंगटन सुंदर 33* और जितेश शर्मा 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: जेवियर बार्टलेट ने तिलक को किया चलता
पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेवियर बार्टलेट ने तिलक वर्मा को जोश इंग्लिश के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: सूर्यकुमार यादव हुए आउट
पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने नाथन एलिस के हाथों भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कराया। इस दौरान सूर्या 11 गेंद पर 24 रन बनाकर चलते बने। भारत को 76 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: शुभमन गिल हुए आउट
पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। लेग स्टंप पर डाली गई तेज गति की फुल गेंद को गिल परख नहीं सके और फ्लिक शॉट खेलने गए। उस दौरान बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स से टकराई, जिसके बाद एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, अंपायर ने आउट दे दिया, जिसेक बाद बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के बाद रिव्यू लिया। तभी रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी। इस तरह गिल 15 रन बनाकर चलते हने। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 71रन रहा।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार
5 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन रहा। गिल (9) और सूर्या (18) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा हुए आउट
पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन एलिस ने अभिषेक शर्मा को आउट किया। जोश इंग्लिश ने उनका कैच लपका। इस दौरान अभिषेक 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर चलते बने। 33 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: अभिषेक के बल्ले से निकला सिक्स
पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने सिक्स लगाकर तेज शुरुआत टीम को दिलाने की कोशिश की। उनका साथ उपकप्तान शुभमन गिल दे रहे हैं।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: भारत की बैटिंग शुरू
भारत की बैटिंग शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: भारत को मिला 187 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: टिम डेविड को शिवम ने किया आउट
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे ने टिम डेविड को अपना शिकार बनाया। इस दौरान 74 रन बनाकर टिम डेविड को आउट किया। आगे डाली गेंद को बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला। ऐसे में वहां मौजूद फील्डर ने अपने बाएं ओर भागते हुए एक शानदार कैच पकड़ा। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन रहा।
IND vs AUS Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दो गेंदों पर लिए दो विकेट
पारी के 9वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दो विकेट चटकाए। कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, तीसरी गेंद पर मिचेल ओवेन को वरुण ने बोल्ड किया।
IND vs AUS 3rd T20 Live Score: अर्शदीप ने हेड को किया आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती दो झटके अर्शदीप सिंह ने दिए। पहले ओवर में ही टीम इंडिया को बड़ी सफलता अर्शदीप ने दिला दी है। अर्शदीप ने छह रन बनाने के बाद ट्रैविस हेड को आउट कर दिया है। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोश इंग्लिश को अपना शिकार बनाया। इस दौरान वह 7 गेंद पर महज 1 रन ही बना सकें। 4ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन रहा।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: संजू सैमसन के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका
संजू सैमसन अगर पांच रन तीसरे टी20I मैच में बना लेते हैं तो वह 1000 टी20 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) (संजू सैमसन की जगह), वाशिंगटन सुंदर (कुलदीप यादव की जगह), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह (हर्षित राणा की जगह)।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, सीन एबॉट (जोश हेजलवुड की जगह)।
IND vs AUS 3rd T20I Live: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत में तीन बदलाव है। जितेश शर्मा, संजू सैमसन की जगह; अर्शदीप सिंह हर्षित राणा की जगह और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं। वहीं, मिचेल मार्श ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करेगी। ऑस्ट्रेलिया में बस एक बदलाव हुआ है, शॉन एबट को जॉश हेज़लवुड की जगह शामिल किया गया है।
IND vs AUS 3rd T20I Live Score: होबार्ट में तीसरा टी20I मैच
होबार्ट में बेलेरिव ओवल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलने के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी दबाव में हैं। उन्हें सिर्फ यह सुनिश्चित नहीं करना है कि उनकी टीम वापसी करे बल्कि उन्हें अपनी फॉर्म भी दोबारा हासिल करनी है। यह उनके लिए निराशाजनक समय है, खासकर एक बल्लेबाज के रूप में।
