IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: 18 रन पर भारत को लगा पहला झटका, मार्को ने यशस्वी का किया शिकार
India vs South Africa 1st Test, Day 1 Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पहला टेस्ट शुरू हो रहा है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए महत्वपूर्ण है। साउथ अफ्रीका भारत में अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, जिसमें ऋषभ पंत की वापसी हुई है और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के पास है।

IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score Updates: कोलकाता में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 14 नवंबर से शुरू हो गया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमटी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए। बुमराह ने 5 विकेट, जबकि कुलदीप और सिराज को 2-2 सफलता मिली। अक्षर के खाते में एक विकेट आया।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025-27) में पोजिशन मजबूत करने का मौका इसी से मिलेगा।
साउथ अफ्रीका की टीम, जिसकी कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है, वह भारत में अपनी लंबे समय से चली आ रही जीत की कमी को खत्म करना चाहेगी। यहां उन्होंने अपने पिछले 7 में से 6 टेस्ट गंवाए हैं, इसलिए यह मुकाबला उनके लिए चुनौती और मौका दोनों है।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: भारत का गिरा पहला विकेट
पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कोजानसेन ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड किया। जायसवाल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बैटर ने जोर से कट शॉट खेलने का प्रयास किया। तभी बॉल टप्पा खाकर तेजी से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप्स से टकराई। बैटर बस पिच को ही देखते रह गए। गेंदबाज ने विकेट हासिल करने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन रहा।
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी शुरू
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम के 159 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने क्रीज पर आई है।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: 159 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पहली पारी
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमट गई है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने कुल 5 विकेट लिए, जबकि कुलदीप और सिराज को 2-2 विकेट मिले। भारत ने पहले दिन के तीसरे सेशन की शुरुआत में ही अफ्रीकी टीम की पहली पारी को समाप्त किया। अब भारत पहली पारी में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा। भारत के लिए अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर ने 24, टॉनी डि जॉर्जी ने 24 रन, रेयान रिक्लेटन ने 23 रन, काइल वेरेने ने 16 रन, सिमोन हार्मर ने 5 रन, टेम्बा बावुमा ने 3 रन और कॉर्बिन बॉश ने भी 3 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका के गिरे 8 विकेट
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। 54 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन रहा।
IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 130 रन के पार
37वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन रहा। अभी क्रीज पर स्टब्स (6) और काइलवेरेयेने (6) रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाजों की नजरें जल्द-से-जल्द विकेट लेकर टीम को ऑलआउट करने पर हैं।
IND vs SA 1st Test Live Score: बुमराह ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता
पारी के 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोरजी को LBW आउट किया। इस तरह पहले टेस्ट में बुमराह के नाम ये तीसरी सफलता दर्ज हुई। गुड लेंथ से अंदर की ओर आई गेंद पर टोनी इसे लेग साइड पर मारने गए, लेकिन गेंद की गति और स्विंग से बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद। फिर बड़ी अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। फिर टोनी ने कुछ देर बाद रिव्यू लिया और रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि गेंद विकेट्स को हिट कर रही है, जिसकी वजह से फील्ड अंपायर को अपना फैसला नहीं बदलना पड़ा और टोनी डी जोरजी 55 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने।
IND vs SA 1st Test Live Score: वियान मुल्डर हुए आउट
पारी के 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर को बोल्ड किया। वियान रिवर्स स्वीप करने गए, लेकिन गेंद की गति और टर्न से बीट हुई और पैड्स पर लगी। इस दौरान मुल्डर 24 रन बनाकर आउट हुए। 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114/4 रहा।
IND vs SA 1st Test Live Score: लंच ब्रेक के बाद मैच शुरू
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। टोनीडीजोरजी और वियानमुल्डर की जोड़ी क्रीज पर हैं।
IND vs SA 1st Test Live Score: लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 105/3
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के पहले दिन लंचब्रेक तक 27 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। विया नमुल्डर (22) और टोनी डिजॉर्जी (15) साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के लिए 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए जबकि 1 विकेट कुलदीप यादव ने अपने नाम किया।
IND vs SA 1st Test Live Score: कुलदीप यादव ने टेम्बा बावुमा को किया चलता
पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने टेम्बा बावुमा को अपना शिकार बनाया। लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बावुमा ने डिफेंड करने का प्रयास किया, तभी गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई लेग स्पिनर पर मौजूद फील्डर ध्रुव जुरैल के दाहिने तरफ गई और उन्होंने एक शानदार कैच लपक लिया। इस तरह भारत को तीसरी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई।
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन रहा।
IND vs SA 1st Test Live Score: एडन मार्करम हुए आउट
पारी के 13वें ओवर में भारत को जसप्रीत बुमराह ने दूसरी सफलता दिलाई। अफ्रीका के दोनों सलामी बैटर पवेलियन लौट आए है। एडन मार्करम 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता
पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रयान रिकेलटन को बोल्ड किया। बुमराह ने भारत को जिस विकेट की तलाश थी वह दिलाई। रयान रिकेलटन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11 ओवर बुमराह ने मेडन ओवर डाला यानी इस ओवर में कोई भी रन नहीं बने। 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान र 57 रन रहा।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: मोहम्मद सिराज का किफायती ओवर
पारी के दूसरे ओवर में एडनमार्करम (0) और रयानरिकेल्टन (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दो ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन रहा।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
एडन मार्करम, रियान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डे ज़ॉर्जी, टेम्बा बवूमा (कप्तान),काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: ऋषभ पंत की वापसी
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जबकि अक्षर पटेल को भी प्लेइंग-11 में मौका मिला है। भारतीय टीम इस मैच में अपने चारों स्पिनर्स के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरा है। साई सुदर्शन को मौका नहीं मिला है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर दिखाया गया है।
बता दें कि शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हारे हैं और उन्होंने मजाक में टॉस गंवाने के बाद कहा कि शायद वह अब WTC फाइनल में ही टॉस जीतेंगे।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। बावुमा ने बताया कि कगिसो रबाडा चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह कॉर्बिन बॉश खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीकी टीम में सिर्फ दो स्पिनर जबकि तीन तेज गेंदबाज हैं।
India vs South Africa Live: कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का टॉस 9 बजे होना है।
IND vs SA 1st Test Live Score: शुभमन गिल भी इतिहास रचने के करीब
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल भी इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने साल 2025 में अब तक 5 टेस्ट शतक लगाए हैं, जो कि विराट कोहली के 2017 और 2018 के रिकॉर्ड के बराबर है। ऐसे में बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान गिल कुछ नया इतिहास लिख सकते हैं।
IND vs SA 1st Test, Day 1 Live: रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उनके नाम 87 टेस्ट में 3,990 रन और 338 विकेट हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अगर वह 10 रन और 12 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन + 350 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।
IND vs SA 1st Test Live: पहली बार एक साथ खेल सकते हैं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल
भारतीय टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों को प्लेइंग XI में एक साथ देखा जा सकता है। विकेटकीपर बैटर और उप-कप्तान पंत लंबे समय बाद रेड-बॉल क्रिकेट में विकेटकीपिंग करेंगे, जबकि जुरैल को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जगह मिलने की उम्मीद है।
जुरेल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ लगातार दो शतक (132 और 127) जमाए थे। अपनी पिछली आठ फर्स्ट-क्लास पारियों में वह तीन शतक, एक अर्धशतक और दो 40+ स्कोर बना चुके हैं।
IND vs SA 1st Test Day 1 Cricket Live Score: नितीश कुमार रेड्डी हुए स्क्वॉड से रिलीज
भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है ताकि वो इंडिया A टीम के साथ राजकोट में होने वाले पहले अनऑफिशियल ODI में खेल सकें। उन्होंने इस मैच में 2 ओवर डालकर एक विकेट भी लिया। अनऑफिशियल ODI सीरीज खत्म होने के बाद वो दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच का आगाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की टीम की निगाहें 25 साल के उस लंबे इंतजार को खत्म करने पर होगी। आखिरी बार अफ्रीकी टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज 25 साल पहले जीती थी। अब टेम्बा बावुमा की टीम ईडन गार्डन्स में आज से शुरू हो रही सीरीज में उस लंबे इंतजार को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस अपने अनुभवी स्क्वॉड और पाकिस्तान में अक्टूबर में खेले गए 1–1 ड्रॉ से मिले आत्मविश्वास के साथ भारत पहुंची है। दूसरी ओर, भारत के लिए यह सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में बदलाव के नए दौर का अगला अध्याय है। टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है और ध्रुव जुरेल को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है।
