Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

The Hundred लीग का पहला मैच इस टीम ने जीता, बटलर की टीम को मिली हार

The Hundred लीग में पुरुषों की भी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहला मैच Oval Invincibles और Manchester Originals के बीच खेला गया जिसमें ओवल की टीम ने मैनचेस्टर की टीम को 9 रन से बुरी तरह हरा दिया।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Fri, 23 Jul 2021 09:06 AM (IST)
Hero Image
The Hundred का 1st Match ओवल की टीम ने जीता है (फोटो द हंड्रेड ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दुनिया में पहली बार 100 गेंदों वाला टूर्नामेंट खेला जा रहा है। 21 जुलाई को The Hundred का वुमेंस एडिशन शुरू हुआ था, जबकि 22 जुलाई को मेंस एडिशन की शुरुआत हुई है। वुमेंस की तरह मेंस एडिसन में भी Oval Invincibles और Manchester Originals के बीच द हंड्रेड लीग का पहला मुकाबला खेला गया। जिस तरह ओवल की महिला टीम ने बाजी मारी, उसी तरह ओवल की पुरुष टीम भी जीती है।

लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए द हंड्रेड लीग के पहले मुकाबले में मैनचेस्टर ऑरजिनल्स टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम का ये फैसला लगभग शुरुआत में सही साबित हुआ, क्योंकि मैनचेस्टर की टीम ने 48 रन पर टीम के 4 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद एक साझेदारी पनपी और स्कोर 100 के पार पहुंच गया। यहां कुछ झटके ओवल की टीम को लगे, लेकिन गिरते-संभलते टीम 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाने में कामयाब हो गई।

ओवल की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सैम बिलिंग्स ने बनाए, जिन्होंने 30 गेंदों पर 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। बिलिंग्स द हंड्रेड लीग का पहला अर्धशतक ठोकने से चूक गए। 29 रन की पारी टॉम कुरन ने खेली, जिसमें उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। 20 रन 12 गेंदों में जेसन रॉय ने बनाए। मैनचेस्टर की ओर से फ्रेड क्लासेन ने 3 और टॉम हार्टले और स्टीवन फिन ने 2-2 विकेट चटकाए।

उधर, 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ऑरजिनल्स टीम ने 100 गेंद खेलने के बाद भी 7 विकेट खोकर 136 रन ही बनाए और टीम 9 रन से मुकाबला हार गई। कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन, कोलिन मुनरो ने 22 गेंदों में 26 रन, कैलविन हैरिसन ने 16 गेंदों में 23 रन और जोए क्लार्क ने 10 गेंदों में 15 रन का पारी खेली। वहीं, ओवल की ओर से सैम कुर्रन और नाथन सोटर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।