Wedding Season: 18 दिनों में देश में होंगी 48 लाख शादियां, छह लाख करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने का अनुमान
Wedding Season देवउठनी एकादशी के साथ दिल्ली सहित देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। पहले मुहूर्त में ही दिल्ली में 50 हजार से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन का पहला चरण पूरा होगा। अनुमान है कि इस दौरान पूरे देश में 48 लाख और दिल्ली में 4.5 लाख शादियां होंगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर दिल्ली के लोग शादियों में जमकर झूमे। शादियों के इस मौसम के पहले मुहुर्त में 50 हजार से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
सड़कों पर बाराती हो तो जाम न लगे, ऐसा हो नहीं सकता। बैंक्वेट हॉल, सामुदायिक भवन और मैदानों के आस-पास शाम से सड़कों पर जाम की स्थिति रही। पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली से लेकर पश्चिमी व बाहरी दिल्ली समेत पूरे क्षेत्र में यह हाल रहा।
शादी समारोह के कारण पीरागढ़ी-रोहतक रोड स्थित बैंक्वेट हॉल के बाहर जाम में फंसे वाहन।
दिल्ली में 4.5 लाख शादियों का अनुमान
मामले के जानकारों के अनुसार अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन का यह पहला चरण पूरा होगा। इन 18 दिनों में पूरे देश में जहां 48 लाख शादियां होने का अनुमान है तो दिल्ली में भी 4.5 लाख शादियों का अनुमान लगाया जा रहा है।शादियों के आयोजन के लिए पहले से ही बैंक्वेट हॉल बुक है। कम्युनिटी वेलफेयर बैंक्वेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश डांग के अनुसार, इस बार शादियों का अच्छा मौसम है। बेहतर बुकिंग और पूछताछ जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।