'यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...', पंजाब में जीत से गदगद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
पंजाब में उपचुनाव में आप ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा और सरकार के काम पर फिर से भरोसा जताया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है। इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी गदगद हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस जीत को सेमीफाइनल बताया।
पंजाब में विधानसभा उपचुनाव में चार में से तीन सीटें जीत लेने पर केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत बधाई है।
उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को फ्री की रेवड़ी कहते थे, आज वे भी विभिन्न राज्यों में जाकर हमारी बातों को दोहराते हैं, कहा कि ये अच्छी बात है, जनता का भला होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की यह जीत दिल्ली का सेमीफाइनल है, दिल्ली में हम फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को बधाई: डॉ. संजीव पाठक
वहीं, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने भी जीत पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा- आज पंजाब की जनता ने हमें तीन सीटें जिताकर केजरीवाल जी और भगवंत मान जी की ‘काम की राजनीति’ पर मुहर लगाई है। हम तहे दिल से पंजाब की जनता का धन्यवाद करते हैं तथा दिन-रात मेहनत करने वाले वालंटियर्स का आभार व्यक्त करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।