Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मतलब 49 सिगरेट पीने जैसा, कई इलाकों में AQI 1000 के पार
Delhi Pollution राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली में प्रदूषण इतना ज्यादा है कि एन95 मास्क पहनना जरूरी हो गया है। कई इलाके ऐसे हैं जहां एक्यूआई 100 के आसपास रह रहा है। दिल्ली में कई इलाकों में सांस लेना मतलब सिगरेट पीने जैसा है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में 10वीं और 12वीं को छोड़कर कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली के कई इलाके हैं, जो रेड जोन में हैं। वह एक्यूआई 1000 के ऊपर या आसपास है। ऐसे इलाकों में स्वास्थ्य सलाहकार मास्क लगाकर बाहर निकलने या घर से न निकलने की सलाह दे रहे हैं।
दिल्ली में कई इलाकों में सांस लेना मतलब सिगरेट पीने जैसा है। राष्ट्रीय राजधानी में सबसे खराब स्थिति 1023 के AQI पर है, जहां एक व्यक्ति प्रतिदिन 49 सिगरेट पीने के बराबर है।
मास्क पहनना हुआ जरूरी
यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रजत शर्मा ने कहा प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि एन95 मास्क पहनना जरूरत बन गई है। स्वस्थ व्यक्ति भी सांस से संबंधित बीमारियों का शिकार हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि सर्जिकल या कपड़े के मास्क नहीं पहनना है। इस हालात में एन95 मास्क बेहतर उपाय है।
शाम पांच बजे एनसीआर का एक्यूआई
शाम को पांच बजे के समय गाजियाबाद का एक्यूआई 603 दर्ज किया गया, जबकि वसुंधरा इलाके का 1176 दर्ज किया गया। गुरुग्राम का 608 और आर्य नगर इलाके का एक्यूआई 1023 दर्ज किया गया। फरीदाबाद का 475 और नोएडा का एक्यूआई 459 दर्ज हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।