Amit Shah: अमित शाह आज आ सकते हैं दिल्ली पुलिस मुख्यालय, नए कानून और ड्रग्स की बड़ी खेप पर चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा करेंगे। वह नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद सुविधा व असुविधा के बारे में पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही ड्रग्स की देश की सबसे बड़ी खेप पकड़ने वाली स्पेशल सेल की टीम से मुलाकात कर उन्हें शाबाशी देंगे। बैठक में पुलिस आयुक्त के अलावा विशेष आयुक्त रैंक के अधिकारी ही उपस्थित रहेंगे।
राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली की कानून व्यवस्था का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय आएंगे। इसके लिए कई हफ्ते से जोर शोर से तैयारियां की जा रहीं थीं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल द्वारा ड्रग्स की देश की सबसे बड़ी खेप पकड़े जाने के दौरान गृह मंत्री को पहले 16 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय आना था, लेकिन हरियाणा में चुनाव के कारण उनका कार्यक्रम अंतिम समय में टल गया था।
नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद अमित शाह का पुलिस मुख्यालय का यह पहला दौरा है। ऐसे में वह नए आपराधिक कानून लागू करने के बाद सुविधा व असुविधा के बारे में पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
26 महीने पहले गृह मंत्री आए थे पुलिस मुख्यालय
अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोकेन की देश की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी थी। स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 13,000 करोड़ से अधिक की कोकेन व थाईलैंड का गांजा बरामद किया था।फाइल फोटो
सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री, धर पकड़ की कार्रवाई में शामिल सेल की टीम से मुलाकात कर उन्हें शाबाशी देंगे। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त प्रजेंटेशन तैयार किया है। जिन्हें गृह मंत्री को दिखाया जाएगा। पिछली बार 30 अगस्त 2022 यानी 26 माह पहले गृह मंत्री जब पुलिस मुख्यालय आए थे तब उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बेहतर काम करने के लिए कई सुझाव दिए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।