Move to Jagran APP

'किसी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं', दिल्ली में बढ़ते अपराध के बीच गृहमंत्री शाह की पुलिस को खरी-खरी

दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की समीक्षा बैठक ली। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधीन आता है। इसलिए गृह मंत्रालय ही दिल्ली की कानून व्यवस्था के जवाबदेह है। ऐसे में गृह मंत्री शाह ने आज बैठक लेकर पुलिसकर्मियों ने बिना लापरवाही के काम करने के निर्देश दिए।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:12 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली दिल्ली पुलिस की समीक्षा बैठक। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच शुक्रवार दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में दिल्ली पुलिस के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि अपराध के विरुद्ध हमारी 'जीरो टॉलरेंस' की नीति है, इसलिए दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।

'दिल्लीवालों की सुरक्षा पुलिसकर्मियों व्यक्तिगत जवाबदेही'

अमित शाह ने आगे कहा, हर एक दिल्लीवासी खुद को पूर्णतः सुरक्षित महसूस करे ये हर दिल्ली पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत जवाबदेही होगी।

उन्होंने नागरिक सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेष कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाने को कहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को देख दिल्लीवासियों में सुरक्षा का भाव और अपराधियों में भय का भाव आए, दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा।

इन लोगों की सुरक्षा को दें प्राथमिकता

उन्होंने बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता में लेने की बात कही। गृह मंत्री को आज पुलिस मुख्यालय आना था, लेकिन उन्होंने पुलिस आयुक्त और छह विशेष आयुक्त को मंत्रालय ही बुलाकर कानून व्यवस्था की घंटों समीक्षा की।

उन्होंने पुलिस आयुक्त के प्रेजेंटेशन को देखा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी डायरेक्टर, पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।