Move to Jagran APP

'देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह अब जारी रहनी चाहिए', बल्लीमारान में बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बल्लीमारान में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ है उसे रुकने नहीं देना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को सत्ता में आने से रोकें और आप को 70 में से 70 सीटें दिलाएं।

By Nimish Hemant Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
पूर्व मुख्यमंत्री ने बल्लीमारान में अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का उद्घाटन।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बल्लीमारान के बारादरी में नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ, उसे रूकने नहीं देना है। आज पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है, देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह उम्मीद अब जारी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में पिछले 10 साल में मिलकर जो काम किए गए हैं, भाजपा उन सभी कामों को बंद करना चाहती है। पहली बार आपने 70 में से 66 सीट दी थी, अगली बार 70 में से 62 सीट दी थी, इस बार उससे कम नहीं होनी चाहिए, भले ही ज्यादा हो जाए।

सिर्फ दो हजार रुपये में मिलेगा किराए पर

दिल्ली सरकार में मंत्री व बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्राउंड प्लस तीन मंजिल का अत्याधुनिक भवन है, जिसकी सभी मंजिलें एयरकंडीशंड हैं और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां मात्र दो हजार रुपये के किराए पर कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, जिसमें दो हजार रुपये सिक्योरिटी और एक हजार रुपये सफाई शुल्क देना होगा।

एक साथ 1500 लोग हो सकते हैं शामिल

इस भवन में एक साथ एक हजार से पंद्रह सौ लोगों के कार्यक्रम किए जा सकते हैं। शादी समारोह के लिए दुल्हा-दुल्हन के लिए अलग कमरे और शौचालय की उत्तम व्यवस्था है। दो हजार रुपये में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, और इसके लिए वे बल्लीमारान की जनता की तरफ से अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हैं।

केजरीवाल की ईमानदारी की तुलना सूरज की रोशनी से: हुसैन

उन्होंने भाजपा पर षड्यंत्र रचने और बदनाम करने के प्रयास का आरोप लगाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की तुलना सूरज की रोशनी से करते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना उसी तरह बेबुनियाद है जैसे सूरज की चमक पर शक करना। उन्हें सत्ता का कोई मोह नहीं है, वह मुख्यमंत्री का पद छोड़कर जनता की अदालत में आए हैं। हमें उन्हें 70 में से 70 सीटें जितानी है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली के तीन इलाकों की हवा हुई 'गंभीर', छह दिनों तक झेलने के लिए रहें तैयार; जानें NCR का हाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।