'देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह अब जारी रहनी चाहिए', बल्लीमारान में बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बल्लीमारान में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ है उसे रुकने नहीं देना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को सत्ता में आने से रोकें और आप को 70 में से 70 सीटें दिलाएं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बल्लीमारान के बारादरी में नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ, उसे रूकने नहीं देना है। आज पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है, देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह उम्मीद अब जारी रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में पिछले 10 साल में मिलकर जो काम किए गए हैं, भाजपा उन सभी कामों को बंद करना चाहती है। पहली बार आपने 70 में से 66 सीट दी थी, अगली बार 70 में से 62 सीट दी थी, इस बार उससे कम नहीं होनी चाहिए, भले ही ज्यादा हो जाए।
सिर्फ दो हजार रुपये में मिलेगा किराए पर
दिल्ली सरकार में मंत्री व बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्राउंड प्लस तीन मंजिल का अत्याधुनिक भवन है, जिसकी सभी मंजिलें एयरकंडीशंड हैं और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां मात्र दो हजार रुपये के किराए पर कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, जिसमें दो हजार रुपये सिक्योरिटी और एक हजार रुपये सफाई शुल्क देना होगा।एक साथ 1500 लोग हो सकते हैं शामिल
इस भवन में एक साथ एक हजार से पंद्रह सौ लोगों के कार्यक्रम किए जा सकते हैं। शादी समारोह के लिए दुल्हा-दुल्हन के लिए अलग कमरे और शौचालय की उत्तम व्यवस्था है। दो हजार रुपये में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, और इसके लिए वे बल्लीमारान की जनता की तरफ से अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।