Delhi News: जाफराबाद में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12 फैक्ट्रियों पर जड़ा ताला; 60 बाल मजदूरों को कराया मुक्त
Delhi Crimeजाफराबाद की गली नंबर-25 में बुधवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाहदरा जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ आ धमकी। इससे पहले कोई समझ पाता कि आखिर प्रशासन क्यों आई है। तब तक अधिकारियों का एक्शन शुरू हो चुका था। यहां पर 12 जींस और जैकेट बनाने वाली 12 फैक्ट्रियों में एक के बाद एक छापामारी हुई।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद गली नंबर-25 में बुधवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाहदरा जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ अचानक पहुंची। यहां एक-एक करके 12 जींस व जैकेट फैक्ट्रियों में छापेमारी कर 60 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया गया।
मुक्त करवाए गए बच्चों का मेडिकल करवाने के बाद आश्रम भेज दिया गया है। इस साल की प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई है। प्रशासन पर आरोप लगते थे कि वह कार्रवाई करने जाता है तो सूचना पहले ही फैक्ट्री मालिकों तक पहुंच जाती है। इस बार शाहदरा एसडीएम ने कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को लगने नहीं दी।
प्रशासन ने कई विभागों के साथ की बैठक
एसडीएम तपन कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाफराबाद में नाबालिगों से फैक्ट्रियों में काम करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ऋषिता गुप्ता ने कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। प्रशासन ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, श्रम विभाग, सामाजिक संगठन सहयोग केयर समेत कई विभागों के साथ बैठक की।
कार्रवाई करती पुलिस और प्रशासन की टीम। फोटो जागरण
सभी विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया गया। उन्हें छापेमारी की कोई सूचना नहीं दी गई। एसीपी भजनपुरा चंद्रकांता (Delhi Police) के साथ जाफराबाद की गली नंबर-25 में छापेमारी की गई। यहां छोटी-छोटी फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम करवाया जा रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।