दिल्ली की हवा देश में सबसे ज्यादा जहरीली, पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI; ग्रेप-3 को लेकर CAQM ने बताया प्लान
Delhi Air Pollution दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर भी दर्ज किया गया। इसके अलावा सुबह के समय सर्दियों के सीजन का पहली बार घना कोहरा पड़ा। दिल्ली में यह पहली बार है जब औसत एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हो। CAQM के अनुसार ग्रेप-4 (GRAP-4) लागू करने के लिए बृहस्पतिवार को समीक्षा की जाएगा।
पीटीआई/डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। यह पहली बार है जब राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हो। वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) का कहना है कि ग्रेप-4 (GRAP-4) लागू करने के लिए बृहस्पतिवार को समीक्षा की जाएगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 418 रहा। बिहार के हाजीपुर में AQI 417 था, जो देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार शाम 4 बजे 334 रहा था। बुधवार सुबह 9 बजे हवा 366 के साथ 'बहुत खराब' थी।
मास्क पहनकर बाहर निकल रहे लोग
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में बताया।
CAQM ने की बैठक
सीएक्यूएम ने भी एक्यूआई 418 पहुंचने पर बैठक की, जहां उप समिति ने बताया कि दिल्ली और आसपास के शहरों में ज्यादा कोहरा रहा। सुबह के समय दृश्यता शून्य रही। एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।