Move to Jagran APP

दिल्ली सरकार ने की अंतर्राज्यीय ई-बस सेवा की शुरुआत, हरियाणा के लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाढ़सा AIIMS और गुभाना माजरी तक डीटीसी बस सुविधा शुरू करने के बाद हरियाणा के कई गांवों के सरपंचों और नजफगढ़ के निवासियों ने मुझसे मिलकर डीटीसी की बस सेवा को झज्जर तक चलने के लिए प्रार्थना की थी। झज्जर से नजफगढ़ तक यातायात सुविधा शुरू होने से लाखों लोगों को ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक आने में सुविधा होगी।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली सरकार ने की अंतर्राज्यीय ई-बस सेवा की शुरुआत।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शनिवार को अंतर्राज्यीय ई-बस सेवा की शुरुआत की है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज नजफगढ़ से झज्झर-बादली (हरियाणा) अन्तर्राज्यीय ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान हरियाणा और दिल्ली के कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

इस मौके पर कैलाश गहलोत ने कहा- मुझे खुशी है कि इस अन्तर्राज्यीय बस के चलने से हरियाणा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। झज्जर एवं आस पास के काफी गांव जैसे बादली, खेड़ी जट, खुंगाई, जहांगीरपुर, बोरिया, बाजितपुर, सिकंदरपुर, महमूदपुर माजरा, दर्यापुर गांव के लाखों लोगो को यातायात की सुविधा मिलेगी। 

लाखों लोगों को ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक आने में सुविधा

उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाढ़सा AIIMS और गुभाना माजरी तक डीटीसी बस सुविधा शुरू करने के बाद हरियाणा के कई गांवों के सरपंचों और नजफगढ़ के निवासियों ने मुझसे मिलकर डीटीसी की बस सेवा को झज्जर तक चलने के लिए प्रार्थना की थी। झज्जर से नजफगढ़ तक यातायात सुविधा शुरू होने से लाखों लोगों को ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक आने में सुविधा होगी और दिल्ली के लोगो को झज्जर जिले के गांवों तक जाने में सुविधा होगी।

बहादुरगढ़-नजफगढ़-गुरुग्राम पर डीटीसी ई-बस सेवा की शुरुआत

कैलाश गहलोत ने कहा- आज अंतर्राज्यीय रूट बहादुरगढ़-नजफगढ़-गुरुग्राम पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत होना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस रूट पर बस सुविधा शुरू होने से हरियाणा के मुख्य गाँव बहादुरगढ़, गुड़गाँव, दौलताबाद, बजघेरा को लाभ मिलेगा और दिल्ली के काफ़ी गाँव और कॉलोनी के लाखों लोगों को हरियाणा से कनेक्टिविटी मिलेगी। यह परिवहन सुविधा न केवल लोगों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के बीच आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

राजधानी में डीजल से चलने वाली बसें पहुंच रही: वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली सरकार की नाकामी से राजधानी में डीजल से चलने वाली बसें पहुंच रही हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाली दो बसों के विरुद्ध कार्रवाई कर प्रदूषण रोकथाम का दिखावा कर रहे हैं। उन्हें गंभीरता से काम करना चाहिए जिससे कि दिल्लीवासियों की समस्या दूर हो सके। मंत्री को बताना चाहिए प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।"

सड़कों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण का बड़ा कारण

उन्होंने कहा, "प्रतिदिन सुबह सात से 10 बजे के बीच लगभग 30 लाख वाहन दिल्ली की जर्जर सड़कों पर निकलती है। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। सड़कों से उड़ने वाली धूल दिल्ली में प्रदूषण का बड़ा कारण है। इसी तरह से पंजाब में जलने वाली पराली से भी दिल्ली की हवा खराब हो रही है। इन दोनों प्रमुख कारणों के समाधान के लिए आप सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दीपावली तक सड़कों की मरम्मत का दावा किया था। दीपावली के 15 दिनों बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है।"

यह भी पढ़ें- मां कराना चाहती थी किसी और लड़के से शादी तो बेटी ने छोड़ा घर, मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो आया ये फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।