Delhi Pollution: दिल्ली के तीन इलाकों की हवा हुई 'गंभीर', छह दिनों तक झेलने के लिए रहें तैयार; जानें NCR का हाल
दिल्ली की हवा फिर से हुई खराब तीन इलाकों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले छह दिनों के दौरान हवा की रफ्तार 10 किमी से नीचे ही रहेगी। मौसमी परिस्थितियां भी प्रतिकूल रहेंगी। ऐसे में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। जानिए दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का हाल।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हवा की रफ्तार में थोड़ा तेज होने से रविवार को सात दिनों बाद 350 से नीचे आया दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को फिर से 350 के ऊपर पहुंच गया। वायु गुणवत्ता लगातार 13वें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बनी रही। राजधानी के तीन इलाकों का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में रहा। अभी छह दिन तक इस स्थिति में बदलाव के आसार भी नहीं हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 352 रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी रविवार को यह 334 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 18 अंकों का इजाफा देखा गया। रोहिणी, जहांगीरपुरी एवं वजीरपुर का एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज हुआ। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी एक दिन पहले की तुलना में बढ़ा हुआ देखा गया।
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले छह दिनों के दौरान हवा की रफ्तार 10 किमी से नीचे ही रहेगी। मौसमी परिस्थितियां भी प्रतिकूल रहेंगी। ऐसे में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बना रहेगा।
सोमवार को एनसीआर के शहरों का एक्यूआई
- दिल्ली- 352
- गुरुग्राम- 294
- गाजियाबाद- 252
- ग्रेटर नोएडा- 285
- नोएडा- 240
- फरीदाबाद- 181
सोमवार को दिल्ली के इन इलाकों की हवा रही सबसे खराब
- जहांगीरपुरी- 419
- रोहिणी- 405
- वजीरपुर- 412
न्यूनतम तापमान सामान्य से रहा ऊपर
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर ही रहा। यह 18 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा। दिन में आसमान साफ रहा।
दूसरी तरफ हवा मंद होने से आज दिल्ली का एक्यूआई फिर से थोड़ा बढ़कर 350 के करीब हो गया है। रविवार को यह 334 रहा था। प्रदूषण को श्रेणी अभी भी बहुत खराब ही है। सुबह 9 बजे यह 349 रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कुछ दिन मौसम में बहुत अधिक बदलाव होने के आसार नहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।