दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 10 महीने में 25 लाख वाहनों पर एक्शन; आप भूलकर भी ना करें ऐसी गलती
Delhi Traffic Fines ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कमर कसी हुई है। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है। नियमों के उल्लंघन पर हर महीने दो लाख से ज्यादा लोगों का चालान काटा जा रहा है। दस महीने में नियमों के उल्लंघन करने पर 25 लाख से अधिक लोगों के चालान कटे हैं।
राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। Delhi Traffic Challan राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाहन चलाने पर अगर आप किसी भी यातायात नियम की अनदेखी करेंगे तब आपके वाहन का चालान कट सकता है। लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए यातायात पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई तेज कर दी है।
फाइल फोटो- सोशल मीडिया।
75 तरह के नियमों के उल्लंघन पर कटते हैं चालान
यातायात पुलिस 75 तरह के यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में चालान काटती हैं, इनमें किसी भी नियम का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालकों का चालान कट सकता है।
क्षतिग्रस्त हेलमेट, बिना बेल्ट के हेलमेट पहनने, बेल्ट टाइट से न बांधने, धूम्रपान करते हुए वाहन चलाने, वाहन का हार्न खराब होने, आपातकालीन वाहनों को साइड न देने आदि कई मामलों में चालान कटने की जानकारी लोगों को नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हर महीने दो लाख से ज्यादा चालान काटे
ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। बीते दस माह में विभिन्न नियमों के उल्लंघन करने पर 25 लाख से अधिक लोगों के चालान काटे गए। यानी हर माह दो लाख से अधिक लोगों के चालान काटे गए।गलत तरीके से पार्किंग पर हुए 4.58 लाख चालान
इनमें बिना हेलमेट के 2.96 लाख व बिना लाइसेंस के 2.43 लाख, गलत तरीके से पार्किंग पर 4.58 लाख व लालबत्ती जंप करने पर एक लाख से अधिक लोगों के चालान काटे गए। सड़कों पर होने वाले हादसे पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस लगातार चालान काटने की कार्रवाई करती है, लेकिन वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसे नहीं रुक रहे हैं।दस माह में विभिन्न मद में किए गए चालान के आंकड़े
- बिना परमिट- 2584
- परमिट का उल्लंघन - 43883
- तेज रफ्तार- 1288
- बिना लाइसेंस के वाहन चलाने- 243460
- अनाधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने की अनुमति देने- 148890
- वाहन चलाते समय हाथ से पकड़े जाने वाले संचार उपकरणों का उपयोग करने- 38692
- नो एंट्री में प्रवेश- 78669
- बिना ढके रेत ले जाने व नो एंट्री में प्रवेश करने पर- 1290
- बिना बीमा - 190992
- पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी- 1711
- खतरनाक तरीके से वाहन चलाने- 20708
- बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र - 282266
- यातायात के अधिकृत प्रवाह के विरुद्ध वाहन चलाने- 95874
- आरसी उल्लंघन - 56703 दोषपूर्ण
- फैंसी व नंबर प्लेट प्रदर्शित नहीं होने- 39279
- वाहनों पर विज्ञापन - 5563
- मालवाहक वाहन पर यात्रियों को ले जाने- 2420
- येलो लाइन उल्लंघन- 4031
- बिना बैज के कंडक्टर- 14
- बिना वर्दी के कंडक्टर- 51
- पशुओं को ढोने- 85
- ड्राइवर द्वारा धूम्रपान - 690
- बिना लॉग बुक- 11
- वाहनों में धूम्रपान करने- 720
- प्रेशर हॉर्न बजाने- 2054
- साइलेंस जोन में हार्न बजाने- 42
- वाहन पर रंगीन रोशनी लगाने- 91
- रंगीन ग्लास - 24399
- बिना वाइपर- 8
- संगीत बजाने- 83
- सूर्यास्त के बाद बिना रोशनी के गाड़ी चलाने- 700
- सायरन बजाने- 63
- स्टॉप लाइन उल्लंघन- 32387
- लालबत्ती जंप- 104977
- वन वे में प्रवेश- 79786
- बिना हॉर्न के गाड़ी चलाने- 21
- बिना इंडिकेटर दिए बाएं हाथ से गाड़ी चलाने- 49
- अनुचित पार्किंग- 458619
- ड्राइवर सीट पर अतिरिक्त यात्री बैठे होने- 18140
- दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग- 26853
- बिना हेलमेट - 296266
- वैध निर्देशों की अवहेलना करने- 6468
- सीट-बेल्ट का प्रयोग न करने- 42552
- बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने- 14406
- मुख्य लाइट उल्लंघन- 8
- दोषपूर्ण हेलमेट - 1667
- हेलमेट में पट्टा न होने व पट्टा टाइट तरीके से बंधा न होने- 580
- रियर व्यू मिरर अंदर की ओर मुड़ा होने- 182
- ओवरटेक करने- 1401
- हाई बीम का उपयोग - 8826
- नशे में गाड़ी चलाने- 20023
- बिना फिटनेस के वाहन- 7529
- आपातकालीन वाहन को रास्ता न देने- 10
- लेन में ड्राइविंग न करने-136
- पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों जब्त किए गए- 1284
- किशोरों के वाहन चलाने-367
- स्टॉप साइन का उल्लंघन- 7
- फुटपाथ व साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने- 1911
- रियर व्यू मिरर न होने - 51668
- तेज संगीत बजाने- 63
- ड्राइवर द्वारा वीडियो देखने - 5
- मोटरसाइकिल या तिपहिया वाहन चालक द्वारा अन्य वाहनों को धक्का देने- 18
- उचित लेन में वाहन न चलाना - 919
- विपरीत दिशा में वाहन चलाने- 6
- चोटी बांधकर नंबर प्लेट छिपाने- 2896
- निजी वाहन में सामान ले जाने- 3686
- नो एंट्री (ई-रिक्शा)- 39729 अतिरिक्त यात्रियों को बैठाने