Train Latest Updates राजधानी दिल्ली में बुधवार को घना छाया तो लोगों का जीवन पूरी प्रभावित हो गया। इस दौरान कोहरे के चलते कई विशेष ट्रेनें भी देरी स्टेशनों पर पहुंचीं। इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। आइम हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आखिर आज कौन-कौन सी प्रमुख और लोकल ट्रेनें देरी से चली हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह को इस सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया।राजधानी में कोहरा बढ़ने से लोगों की समस्या भी बढ़नी शुरू हो गई है। आज सुबह दृश्यता का स्तर बहुत कम रहा। इसके चलते कई विशेष और लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
वहीं, कोहरे का आलम यह रहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रह गया। सड़कों व आबादी वाले क्षेत्रों में भी इसका खासा असर देखने को मिला। जनजीवन भी घने कोहरे से व्यापक स्तर पर प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें- कौन था वो अंग्रेज? जो बना था Shaktimaan का 'महागुरु', देवानंद की फिल्म से किया था डेब्यूउधर, कोहरे के चलते बच्चों को स्कूल और बड़ों को दफ्तर या अपने कार्यस्थल जाने में काफी परेशानी हुई। सुबह नौ बजे तक भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- Weather update: पश्चिमी यूपी में सीजन का पहला कोहरा, मेरठ में दृश्यता 50 मीटर, मुजफ्फरनगर-शामली में हाईवे पर थमी रफ्तारमौसम विभाग के अनुसार, इस कोहरे की वजह से तापमान में भी आंशिक गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जबकि आज यानी बुधवार को यह 0.9 डिग्री गिरकर सामान्य से दो डिग्री ऊपर 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
कई ट्रेनें चल रही लेट
वहीं, संरक्षा कार्य व अन्य परिचालन कारणों से कई ट्रेनें पहले से विलंब से चल रही थी। अब कोहरा का प्रकोप भी शुरू हो गया है, जिससे दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति कम होने लगी है।
लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट
बता दें कि बुधवार को लंबी दूरी की कई ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनें भी विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंची। अधिकांश लोकल ट्रेनें 30 मिनट से एक घंटे के विलंब से चल रही है।
छह घंटे देरी से चल रही नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष
उधर, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष लगभग छह घंटे के देरी से शाम सवा सात बजे और नई दिल्ली-भागलपुर त्योहार विशेष 5.10 घंटे के विलंब से अपराह्न 3.40 पर रवाना होगी।इनके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष सात घंटे, मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस चार घंटे और गया क्लोन एक्सप्रेस 2.10 घंटे की देरी से चलेगी।
देरी से चलने वाली लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनें
बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर-सवा नौ घंटेदानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस-साढ़े आठ घंटेमुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष-सात घंटेडिब्रुगढ़- नई दिल्ली हमसफर-साढ़े पांच घंटेभागलपुर-नई दिल्ली विशेष-साढ़े चार घंटेसिलचर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा तीन घंटेअगरतल्ला -आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजधानी-तीन घंटे
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डा. अंबेडकर नगर विशेष-तीन घंटेडिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी-सवा तीन घंटेकुच्चुवेली -चंडीगढ़ संपर्क क्रांति -ढाई घंटे
देरी से चलने वाली लोकल ट्रेनें-
होशियारपुर-आगरा छावनी-पौने दो घंटेपलवल-गाजियाबाद विशेष- डेढ़ घंटेबुलंदशहर-तिलकब्रिज विशेष-डेढ़ घंटेमथुरा जंक्शन-नई दिल्ली मेमू-डेढ़ घंटेपानीपत-गाजियाबाद मेमू-एक घंटा
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली ईएमयू-एक घंटापानीपत-नई दिल्ली विशेष-एक घंटाजींद-नई दिल्ली मेमू-एक घंटाकुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन विशेष-एक घंटामथुरा जंक्शन-गाजियाबाद विशेष-45 मिनट
कई फ्लाइट डायवर्ट की गई
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता रही शून्य। वहीं, कोहरे के चलते आठ विमान जयपुर डायवर्ट किए गए हैं। हैदराबाद, बैंगलुरु, चेन्नई और पुणे से आने वाली फ्लाइट भी डायवर्ट की गई। उधर, एक फ्रैंकफुट से दिल्ली आने वाली फ्लाइट भी जयपुर डायवर्ट की गई। बताया गया कि कैट तीन लागू कर दिया था। जिन विमानों में कैट तीन की क्षमता नहीं थी, वह डायवर्ट की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।