अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर एनएसयूआई आगे चल रही है, जबकि सचिव और उपाध्यक्ष पदों पर एबीवीपी आगे चल रही है
अध्यक्ष पद
एबीवीपी: 5821नोटा: 1311
उपाध्यक्ष पद
एबीवीपी: 6405एनएसयूआई: 5060वाम: 1272नोटा: 1501
सचिव पद
एबीवीपी: 5189एनएसयूआई: 5064वाम: 2663नोटा: 2180सचिव पद के लिए एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ी टक्कर
संयुक्त सचिव
एबीवीपी: 4405एनएसयूआई: 7015
वाम: 1871नोटा: 1953
अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर NSUI आगे
अध्यक्ष पद
ABVP: 4072NSUI: 4565वाम: 660नोटा: 907
उपाध्यक्ष पद
ABVP: 4336NSUI: 3441वाम: 829नोटा: 1045
सचिव पद
ABVP: 3580NSUI: 3609वाम: 1770नोटा: 1521
संयुक्त सचिव
ABVP: 3103NSUI: 4917
वाम: 1109
नोटा: 1415
अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर NSUI आगे चल रही है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ABVP आगे चल रही है
पहले चरण की मतगणना में एनएसयूआई आगे
(चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस फोर्स तैनात। जागरण फोटो)डूसू चुनाव के पहले चरण की मतगणना में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री एबीवीपी से 560 मतों से आगे हैं। रौनक को 1507 मत मिले, जबकि एबीवीपी के ऋषभ को 947 मत मिले। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भानुप्रताप सिंह को 1254 मत मिले, जबकि एनएसयूआई के यश को 1213 मत मिले।
मतगणना की निगरानी 14 सीसीटीवी और आठ वीडियो कैमरों से की जा रही है। रविवार को कॉलेजों में प्रतिनिधियों के नतीजे घोषित किए गए। डूसू मतगणना से पूर्व सुबह सात बजे परीक्षा विभाग में बने स्ट्रांग रूम की सील तोड़ी जाएगी। सभी उम्मीदवार इस दौरान मौजूद रहेंगे।इसके बाद चुनाव में इस्तेमाल 500 ईवीएम को कॉन्फ्रेंस सेंटर ले जाया जाएगा। मतगणना के दौरान छात्रा मार्ग पटेल चेस्ट और रामजस कालेज की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया जाएगा।
मतगणना को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा
इस दौरान यहां से वाहनों के गुजरने पर रोक रहेगी। सिर्फ छात्र कक्षाओं के लिए जा सकेंगे। नतीजे घोषित होने के बाद विजेता छात्रों को रैली निकालने पर रोक रहेगी। लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर भी रोक लगाई गई है। ऐसा न करने के लिए उनसे शपथ पत्र लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार का निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। मतगणना के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
यह भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, वक्फ बिल समेत 16 विधेयक लिस्ट में; 10 प्वाइंट में जानिए सबकुछबता दें कि डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव को चुनने के लिए 27 सितंबर को वोट डाले गए थे। 145893 मतदाताओं में से 51300 छात्रों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। मतदान ईवीएम से हुआ था। चारों पदों पर 21 उम्मीदवार मैदाने में थे। 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाने थे। लेकिन, डीयू के परिसरों सहित राजधानी के विभिन्न इलाकों में पोस्टर, बैनर से हुई गंदगी पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। पूरी तरह सफाई होने के बाद 26 नवंबर तक मतगणना करने की इजाजत दी है।
यह भी पढ़ें- Delhi Today AQI: दिल्ली में हट सकती हैं ग्रेप-4 की पाबंदियां, आज होगी अहम बैठक; अब एक्यूआई में थोड़ी राहतबता दें कि पहले डीयू ने 21 नवंबर को मतगणना करना तय किया था, लेकिन पूरी तरह दीवारें साफ न होने के चलते मतगणना की तिथि को 25 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया।
इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
अध्यक्ष पद
1. अनिकेत मडके, ला सेंटर दो2. बदी उ जमान, जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज3. पिंकी, बौद्ध अध्ययन विभाग4. ऋषभ चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग5. रौनक खत्री, कैंपस ला सेंटर6. सावी गुप्ता, ला सेंटर दो7. शीतल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज8. शिवम मौर्य, हिंदू कालेज
उपाध्यक्ष पद
1. आयुष मंडल, ला सेंटर दो
2. बनश्री दास, दक्षिणी दिल्ली परिसर3. भानु प्रताप सिंह, ला सेंटर एक4. रोबिन सिंह, बौद्ध अध्ययन विभाग5. यश नांदल, बौद्ध अध्ययन विभाग
सचिव पद
1. अदित्यन एमए, मोतीलाल नेहरू कालेज (सांध्य)2. मित्रविंदा करनवाल, लक्ष्मीबाई कालेज3. नम्रता जेफ मीणा, किरोड़ीमल कालेज4. स्नेहा अग्रवाल, ला सेंटर दो
संयुक्त सचिव पद
1. अमन कपासिया, बौद्ध अध्ययन विभाग2. अनामिका, दक्षिणी दिल्ली परिसर3. अंजना सुकुमारन, ला सेंटर दो4. लोकेश चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग