बेटी के हाथ-पैर तोड़े, चिमटे से मुंह जलाया, नोचे बाल... 7 दिन से ICU में भर्ती बच्ची; मां की क्रूरता देख कांप जाएगी रूह
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक मां ने अपनी 11 साल की बेटी को बेरहमी से पीटा और जला दिया। मां ने 11 वर्षीय बेटी के पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए उसकी नाक तोड़ दी उसके बाल नोच डाले। बच्ची की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में मौत से जंग लड़ रही है। आरोपी मां को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कापसहेड़ा थाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक मां ने अपनी 11 वर्षीय बेटी के पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए, उसकी नाक तोड़ दी, उसके बाल नोच डाले। इतने से भी जब मन नहीं भरा तो उसने गर्म चिमटे से बेटी के मुंह, पेट व कमर को जला दिया। बेटी तो अपनी मां की इस क्रूरता का शिकार थी ही, महिला का पति भी उससे भयभीत रहता था।
इधर दो नवंबर को झगड़े के दौरान मां ने बेटी के सिर को दीवार में दे मारा और उसकी नाक तोड़ दी। बच्ची की दिन प्रतिदिन खराब होती हालत को देखकर आखिर पिता ने हिम्मत दिखाई और अपनी बहन व भांजे को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई।
बच्ची के पिता ने बताई दर्दनाक कहानी
मनीष ने बताया कि उनके मामा महेंद्र श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के रुदलपुर के रहने वाले हैं। वह कापसहेड़ा इलाके में अपनी पत्नी संजू व चार बच्चों के साथ रहते हैं। दो नवंबर को उनके मामा महेंद्र श्रीवास्तव ने कॉल कर बताया कि उनकी पत्नी संजू ने उनकी 11 वर्षीय बेटी रिमझिम को बहुत मारा-पीटा है।उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान हैं। महेंद्र ने फांसी लगाने की बात कहकर अपनी बहन व भांजे को जल्दी से बुलाया। दोनों ऑटो में सवार होकर कापसहेड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि रिमझिम शौचालय में पड़ी थी। उसके नाक से खून आ रहा था और उसके मुंह, सिर व पेट पर काफी चोट के निशान थे।
रिमझिम के साथ एक साल से मारपीट
मनीष ने बताया कि एक वर्ष से संजू रिमझिम से बहुत ज्यादा मार पिटाई कर रही थी। कभी उसको जला देती थी तो कभी उसे बाल नोचकर उखाड़ देती थी। जब उसका इलाज करवाने के बाद वह रिमझिम को अपने घर लेकर जा रहे थे तो रास्ते में रिमझिम की तबीयत खराब हो गई।उन्होंने रिमझिम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल एक सप्ताह से रिमझिम आईसीयू में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।