दिल्ली में स्कूल की चलती बस में नर्सरी की छात्रा का यौन शोषण, ड्राइवर समेत तीन लोग घिनौनी करतूत में शामिल
दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की चलती बस में नर्सरी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार वर्षीय बच्ची के साथ बस चालक परिचालक और सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल ने तीनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आनंद विहार थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की चलती बस में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार वर्षीय बच्ची के साथ बस चालक, परिचालक और सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है।
अभिभावकों ने थाने में केस दर्ज नहीं करवाया। स्कूल की शिकायत पर आनंद विहार थाना ने यौन शोषण, पॉक्सो समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। स्कूल ने तीनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पीड़ित बच्ची की पुलिस काउंसलिंग करवा रही है।
स्कूल के बाह अभिभावकों का हंगामा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों के हंगामा करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ अभिभावक मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि नर्सरी में पढ़ने वाली एक छात्रा इंदिरापुरम अपने परिवार के साथ रहती है।उस वक्त बस में अकेली थी छात्रा
स्कूल की बस से आना जाना करती है। बस में छात्रा को अकेला पाकर चालक, परिचालक व सहायक ने उसका यौन शोषण किया। बच्ची डरी हुई हालत में अपने घर पहुंची थी, जब मां ने उससे पूछा तो उसने वारदात के बारे में बताया। जब स्कूल के अन्य अभिभावकों को इस वारदात का पता चला तो उन्होंने इकट्ठा होकर स्कूल पर हंगामा किया।
स्कूल से शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई
सूत्रों ने कहा कि पुलिस स्कूल में गई तो बच्ची के अभिभावकों ने केस दर्ज करवाने से ही मना कर दिया। स्कूल से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।क्रोनोलॉजी
31 अगस्त 2024: द्वारका थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पांच वर्ष की बच्ची के साथ यौन शोषण।
छह अप्रैल 2024: न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सहपाठियों ने 12 वर्ष के छात्र के साथ किया कुकर्म।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।