वायनाड से दिल्ली लौटते ही परेशान हुईं प्रियंका गांधी, बताया कैसे खत्म होगा प्रदूषण; सरकार के सामने रखा ये प्रपोजल
प्रियंका गांधी वायनाड से दिल्ली लौटते ही प्रदूषण की समस्या से परेशान हो गईं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है और हमें एक साथ बैठकर इसका समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में इस पार्टी या उस पार्टी से परे हटकर एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी वायनाड से दिल्ली लौट आई हैं। उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही प्रदूषण का सामना किया और इसे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि हमें एक साथ बैठकर इस समस्या से निपटने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया- वायनाड से दिल्ली वापस आई। वहां की हवा खूबसूरत है और AQI 35 है। लेकिन दिल्ली में प्रवेश करते ही लगा मानो गैस चैंबर में प्रवेश किया हो। पूरी दिल्ली पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है।
Coming back to Delhi from Wayanad where the air is beautiful and the AQI is 35, was like entering a gas chamber. The blanket of smog is even more shocking when seen from the air.
Delhi’s pollution gets worse every year. We really should put our heads together and find a solution… pic.twitter.com/dYMtjaVIGB
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 14, 2024
हमें एक साथ बैठकर इसका समाधान निकालना होगा: प्रियंका गांधी
उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में इस पार्टी या उस पार्टी से परे हटकर एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। इस प्रदूषण में बच्चों, बुजुर्गों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा।वीरेंद्र सचदेवा ने भी जताई चिंता
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार की निष्क्रियता के चलते राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हो गई है। कर्तव्य पथ और इसके आसपास सुबह एक्यूआइ 450 के ऊपर पहुंच गया है। पंजाब में पराली जलने और दिल्ली की सड़कों व निर्माण स्थलों से उड़ने वाली धूल से वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है। इसमें सुधार के लिए दिल्ली सरकार कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। इस विफलता के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।