मर्सिडीज पर पलटा डंपर, राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की हादसे में मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर
Gurugram Accident News राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की रविवार रात एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। यह हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली थाना इलाके में कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। वह झालावाड़ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसे में उनकी पत्नी यशोदा सिंह चौहान भी घायल हो गई हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की सड़क हादसे में रविवार रात को मौत हो गई। हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली थाना इलाके में कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
बताया गया कि वह झालावाड़ में अपने रिश्तेदार राजेंद्र सिंह के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में राजमार्ग पर आए पशुओं को बचाने के चक्कर में बजरी से भरा एक डंपर उनकी मर्सिडीज पर पलट गया।
सनरूप टूटने से बजरी गाड़ी के अंदर भी भर गया। यही नहीं चालक साइड का हिस्सा बजरी से पूरी तरह दब गया। दम घुटने से उनकी माैत हो गई। कार वह खुद चला रहे थे। साथ में साइड वाली सीट पर उनकी पत्नी यशोदा सिंह चौहान बैठी थीं।
बताया गया कि उनकी पत्नी को भी चोट लगी है। उनका नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में डंपर चालक को भी चोट लगी है।
पिछले कई सालों से थे राजपूत महासभा के अध्यक्ष
जिले के गांव वजीरपुर के रहने वाले 62 वर्षीय तिलकराज चौहान पिछले कई सालों से राजपूत महासभा के अध्यक्ष थे। वह राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। वर्ष 2014 के दौरान सोहना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी।राजपूत महासभा के चुनाव की चल रही है प्रक्रिया
बता दें कि राजपूत महासभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर वह काफी सक्रिय थे। वह लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे।
अभी अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।