Delhi Cyber Fraud: रिटायर्ड इंजीनियर साइबर ठगी का शिकार, 10 करोड़ से ज्यादा का लगा चूना
दिल्ली में एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर साइबर ठगी का शिकार हो गया और उसके 10 करोड़ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। ठगों ने उसे एक कूरियर के बारे में फोन किया और उसे धमकाया कि उसके नाम पर ताइवान से प्रतिबंधित दवाओं का एक पार्सल आया है। इबर टीम ने अब तक 60 लाख रुपये की रकम फ्रीज कर दी है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Cyber Crime: दिल्ली के रोहिणी के एक सेवानिवृत्त 70 वर्षीय इंजीनियर को साइबर धोखाधड़ी में फंसाया गया और 10 करोड़ और 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित एक प्रतिष्ठित कॉलेज का पूर्व छात्र था और कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर था और उसे ठगों से एक कूरियर के बारे में फोन आया था जो उसके नाम पर भेजा गया था।
ठगों ने ऐसे बना जाल
जैसे ही पीड़ित ने कॉल अटेंड किया और ठगों के निर्देशों का पालन किया। पीड़ित की निजी जानकारी मांगी गई जिसके बाद उसे धमकी दी गई और बताया गया कि उसके नाम पर ताइवान से प्रतिबंधित दवाओं का एक पार्सल आया है, और एफआईआर होगी।उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके अलावा ठगों ने पीड़ित को धमकी दी कि बचने के लिए उसे खुद को एक कमरे में बंद करके अपने मोबाइल या लैपटॉप के कैमरे के सामने बैठना होगा।
साइबर टीम ने अब तक 60 लाख रुपये की रकम की फ्रीज
निर्देशों का पालन करते हुए एक पुलिसकर्मी ने खुद को मुंबई पुलिस बताकर पीड़ित से बात की और मदद करने के नाम पर उससे अपने बैंक खाते में 10 करोड़ 30 लाख रुपये जमा कराए, जिन्हें ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया।बड़ी धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने मदद के लिए पुलिस (Delhi Police) से संपर्क किया, जिसके तुरंत बाद मामला साइबर टीम को सौंप दिया गया। साइबर टीम ने अब तक 60 लाख रुपये की रकम फ्रीज कर दी है। बाकी रकम का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आगे की जांच चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।