Move to Jagran APP

CM आतिशी का विरोध कर रहे सात छात्रों को किया गया डिटेन, बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर हुई कार्रवाई

अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र दो संकाय सदस्यों की बर्खास्तगी पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए बिना पूर्व अनुमति के आईजीडीटीयूडब्ल्यू के परिसर के बाहर एकत्रित हुए थे। अधिकारी ने कहा छात्रों को विरोध करने की कोई अनुमति नहीं थी। स्थिति नियंत्रण में रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी टीमें तैनात की गईं और हमने मौके से चार लड़कियों और तीन लड़कों को हिरासत में लिया।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 22 Nov 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
CM आतिशी का विरोध कर रहे सात छात्रों को किया गया डिटेन।
पीटीआई, नई दिल्ली। अंबेडकर यूनिवर्सिटी (एयूडी) से हाल ही में दो संकाय सदस्यों की बर्खास्तगी के खिलाफ इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर शुक्रवार को सात छात्रों को हिरासत में लिया गया।

यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की निर्धारित यात्रा के साथ ही हुआ, जो विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचनेवाली थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, "बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में चार छात्राओं और तीन छात्रों को मौके से हिरासत में लिया गया।"

चार छात्राएं और तीन छात्रों को किया गया डिटेन

अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र दो संकाय सदस्यों की बर्खास्तगी पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए बिना पूर्व अनुमति के आईजीडीटीयूडब्ल्यू के परिसर के बाहर एकत्रित हुए थे। अधिकारी ने कहा, "छात्रों को विरोध करने की कोई अनुमति नहीं थी। स्थिति नियंत्रण में रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी टीमें तैनात की गईं और हमने मौके से चार लड़कियों और तीन लड़कों को हिरासत में लिया।"

संकाय सदस्यों की बहाली की कर रहे थे मांग

प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे। सभी प्रदर्शनकारी संकाय सदस्यों की बहाली की मांग कर रहे थे। अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने गैर-शिक्षण कर्मचारियों के नियमितीकरण से संबंधित अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए दो प्रोफेसरों को सेवा से हटा दिया है।

यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल का मास्टर प्लान? लॉन्च किया 'रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।