A R Rahman ने मनगढ़ंत कहानी बनाने वालों के खिलाफ जारी किया नोटिस, नहीं हटा आपत्तिजनक कंटेंट तो लगेगी ये धारा
म्यूजिक इंडस्ट्री के लीजेंड ए आर रहमान (A R Rahman) ने 19 नवंबर को अपनी 29 साल की शादी खत्म होने की जानकारी फैंस को दी थी। उनके इस पोस्ट के बाद जैसे ही मोहिनी डे ने पति से सेपरेशन के बारे में बताया तुरंत ही लिंकअप की अफवाह उड़ने लगी। अब गलत खबर और इमेज खराब करने वालों के खिलाफ ए आर रहमान ने लीगल नोटिस जारी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A R Rehman) पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले सायरा बानो के साथ अपनी 29 साल की शादी टूटने की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी। उनके कुछ समय बाद ही उनकी टीम में बासिस्ट के तौर पर पर काम करने वाली मोहिनी डे ने भी अपने पति से सेपरेशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।
जिसके बाद से ए आर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप की खबरों ने जोर पकड़ा। इन अफवाहों पर ए आर रहमान की वकील और मोहिनी डे पहले ही रिएक्ट कर चुके हैं। अब हाल ही में इस मामले में ग्लोबल सिंगर ने उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया और साथ ही उन्हें सिर्फ 24 घंटे की सभी फेक रिपोर्ट्स को हटाने की मोहलत दी है। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं डिटेल्स में:
लीगल नोटिस में कही गई ये बातें
ए आर रहमान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर लिखा है, 'सभी बदनाम करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी'। उन्होंने उनकी एडवोकेट की तरफ से जारी किए गए लीगल नोटिस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, मेरे क्लाइंट मिस्टर ए आर रहमान , जो चेन्नई में रहते हैं, उनके निर्देशानुसार मैं ये नोटिस जारी कर रही हूं।यह भी पढ़ें: AR Rahman की वकील के बयान के बाद Mohini Dey का फूटा गुस्सा, पोस्ट कर बताई सच्चाई
मेरे क्लाइंट ने कुछ दिनों पहले अपने एक्स अकाउंट पर सेपरेशन की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'हमें ये उम्मीद थी कि हम अपने 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन लगता है कि हर चीज का एक अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वेट से गॉड का सिंहासन भी कांप जाता है। इस दुखद समय में भी हम अपनी जिंदगी का अर्थ ढूंढते हैं। हालांकि, टुकड़ों को एक साथ जगह नहीं मिलती। हमारे सभी दोस्तों का शुक्रिया"।