अपनी बायोपिक में इस बॉलीवुड एक्टर को काम करते देखना चाहते थे Dharmendra, बोले- 'मैं और वो...'
फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत सीरियस बताई जा रही थी। उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशंसकों की चिंता के बीच, फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ी पुरानी खबरें ऑनलाइन फिर से सामने आने लगीं।

कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनके फैंस काफी चिंता में थे। एक्चर 89 साल के हैं। वहीं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। वहीं इस बीच देखा गया कि सलमान खान एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। अब दोनों का एक खास कनेक्शन भी सामने आया है।
धर्मेंद्र ने की थी सलमान की तारीफ
धर्मेंद्र ने सलमान खान की खूब तारीफ की थी। उन्होंने बताया कि कैसे सलमान एक बहुत अच्छे इंसान हैं और उनकी दोस्ती कितनी सच्ची है। यह बात उन्होंने ' यमला पगला दीवाना ' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही थी। धर्मेंद्र ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिल से बहुत अच्छे हैं और एक शानदार इंसान हैं।
यह भी पढ़ें- मिलिए ग्लैमर से कोसों दूर रहने वाली Dharmendra की नातिन प्रेरणा गिल से, इस फील्ड में कमाया खूब नाम
हीमैन ने कहा, "आज अगर मैं इंडस्ट्री में किसी को भी बुलाऊं, तो सब मेरे परिवार की गुडविल की वजह से आ जाएंगे। सलमान खुद एक बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उन्हें प्यार करता हूं, वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं।'
-1762947368116.jpg)
एक्टर ने किसे किया नॉमिनेट?
वहीं एक्टर ने अपनी बायोपिक के लिए भी उन्हें नॉमिनेट किया था। साल 2015 में बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में, धर्मेंद्र से उनकी बायोपिक के लिए नाम चुनने के लिए कहा गया था। इस दौरान उन्होंने सलमान खान का नाम चुना था।
धर्मेंद्र ने कहा था- 'मुझे लगता है कि उनमें कई खूबियां हैं जो मुझसे बहुत मिलती-जुलती हैं। मुझे लगता है कि वह मुझे पर्दे पर बखूबी निभा पाएंगे।'
सलमान और धर्मेंद्र की मुलाकात के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि एक बार वो एक झील के पास शूटिंग कर रहे थे जब वो एक्टर से पहली बार मिले। सलमान तब बड़े शर्मीले स्वभाव के थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।