Move to Jagran APP

Diljit Dosanjh के शो पर तेलंगाना सरकार का फरमान, स्टेज पर सिंगर नहीं गा पाएंगे अपने ये हिट सॉन्ग

हैदराबाद में होने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार (Telangana Government ) ने इवेंट ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेज दिया है। उनके लाइव शोज में होने वाली कंट्रोवर्सीज को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। नोटिस के अनुसार सिंगर शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले किसी भी सॉन्ग को नहीं गा पाएंगे।

By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 15 Nov 2024 11:32 AM (IST)
Hero Image
दिलजीत दोसांझ फाइल फोटो (Photo Credit Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) देश-विदेश में म्यूजिक कॉन्सर्ट करते हैं। उनके लाइव शोज को लेकर अक्सर कंट्रोवर्सीज भी देखने को मिलती हैं। दिलजीत का हैदराबाद में 15 नवंबर यानी शुक्रवार को कॉन्सर्ट होने वाला है, लेकिन उससे पहले तेलंगाना सरकार की तरफ से आयोजको को नोटिस भेजा गया है और उन्हें हिदायत दी गई है। किस मामले में ये नोटिस भेजा गया है, जानते हैं पूरी डिटेल्स।

पंजाबी गानों में शराब और पार्टी की बात खूब की जाती है। कहा जाता है कि जिसका असर युवाओं पर भी देखने को मिलता है। दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग सभी सुनते हैं और उनके लाइव कॉन्सर्ट में जाने को लेकर भी फैंस एक्साइडेट रहते हैं। हैदराबाद में शुक्रवार को सिंगर का लाइव शो होने वाला है, जिसे लेकर तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी करते हुए शराब को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें- 'आपसे बदबू आती है', Diljit Dosanjh पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले एंड्रयू टेट को Adnan Sami ने दिखाया आईना

स्टेज पर नहीं ला सकते हैं बच्चे

तेलंगाना सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है। ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है।

नोटिस में दिया गया पुराने शो का सबुत

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबुत भी दिया गया है। जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है। दिलजीत दोसांझ के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर नजर आ रही है।

दिल्ली के कॉन्सर्ट के बाद ट्रोल हुए थे दिलजीत

पंजाबी गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर विवाद लगातार हो रहा है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अक्टूबर में उनका लाइव शो हुआ था, जिसके बाद वहां गंदगी के ढेर ने सुर्खियां बटोर ली थी। शराब-पानी की बोतल स्टेडियम में गिरी हुई थी। सिंगर और उनकी पूरी टीम को सही से मैनेजमेंट न करने को लेकर ट्रोल किया गया था।

इंटरनेशनल स्टार हैं दिलजीत

दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल स्टार के तौर पर खुद की पहचान कायम कर चुके हैं। पंजाबी इंडस्ट्री में कमाल दिखाने के बाद हिंदी सिनेमा में भी अपना हुनर दिखाया। एक्टिंग के अलावा, दिलजीत अपने सॉन्ग और लाइव परफॉर्मेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं।

ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट पर संकट! भाजपा विधायक ने किया विरोध; कहा- सत्संग होना चाहिए