Dilip Kumar की इस फिल्म से काट दिए गए थे गोविंद नामदेव के सारे सीन, सुसाइड करना चाहता था एक्टर
गोविंद नामदेव (Govind Namdev) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो अपने दमदार अभिनय से हर किसी की दिल जीत लेते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि गोविंद के साथ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) इस मूवी को लेकर बड़ा धोखा हुआ था और शूटिंग के बाद एक्टर के सारे सीन्स को काट दिए गए थे। आइए मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
काट दिए गए थे गोविंद के सीन्स
गोविंद नामदेव को फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर कलाकार माना जाता है। सलमान खान की गर्व जैसी कई फिल्मों खलनायक भूमिका अदा करने के लिए वह फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने राजश्री अनप्लग्ड यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया-सौदागर मूवी- फोटो क्रेडिट-IMDBइस तरह से गोविंद नामदेव ने सौदागर (Saudagar Movie) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। किस तरह से उनके साथ इस फिल्म को लेकर नाइंसाफी हुई थी। हालांकि, इसके बाद गोविंद पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बनाई।मुझे अपनी पहली फिल्म दिलीप कुमार और राजकुमार साहब जैसे दिग्गजों के साथ मिली। जिसका नाम सौदागार था। अनुपम खेर मेरे मित्र हैं, उनकी वजह से मैं इस मूवी का हिस्सा बना। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, मेरा रोल भी अहम था। लेकिन अंत में सौदागर काफी लंबी बन गई और एडिटिंग टेबल काट-छांट शुरू हुई। अंत में कुछ ऐसा हुआ की डायेरक्टर सुभाष घई की इस मूवी से मेरे सारे सीन्स काट दिए गए। जिसके वजह से मुझे गहरा सदम पहुंचा। मैं आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और मैंने सही समय का इंतजार किया। वह मेरे जीवन का सबसे बुरा दौर था।
इन मूवीज के लिए फेमस हैं गोविंद नामदेव
अनुपम खेर के साथ गोविंद नामदेव ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एक साथ पढ़ाई की थी और एक थिएटर्स एक्टर होने के नाते उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। गोविंद की कुछ पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं।-
शोला और शबनम
-
चमत्कार
-
आंखे
-
बैंडिट क्वीन
-
प्रेम ग्रंथ
-
सत्या
-
सरफरोश
-
पुकार
-
कयामत
-
वॉन्टेड
-
ओह माय गॉड