'Alia को कपड़े चेंज करने थे और क्रू मेंबर....' Imtiaz Ali ने बताया Highway की शूटिंग के दौरान क्या हुआ था?
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आगाज गोवा में बीते दिन 20 नवंबर को हो चुका है। इस खास कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के तमाम दिग्गज भी शामिल रहे। इस खास मौके पर लव आजकल के निर्माता इम्तियाज अली भी इसका हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने सेट पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की और बताया कि उन्हें कई बार क्रू मेंबर को नौकरी से निकालना पड़ा।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली एक आइकॉनिक डायरेक्टर हैं। उन्हें जब वी मेट, लव आज कल और हाईवे जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो फिल्मों के सेट पर महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हैं। हाल ही में निर्माता ने सिनेमा में महिलाओं के बदलते चित्रण और अन्य विषयों पर बात की।
गोवा में भारतीय अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में भूमि पेडनेकर और वाणी त्रिपाठी के साथ एक पैनल चर्चा के दौरान इम्तियाज ने अभिनेत्रियों के लिए सम्मानजनक माहौल बनाने के महत्व के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अपने दो दशक के लंबे करियर में उन्हें गलत व्यवहार की वजह से तीन बार क्रू मेंबर को हटाना पड़ा।
(Photo Credit : IFFI Goa Instagram)यह भी पढ़ें: IFFI 2024: सिनेमा के दिग्गजों के 100 साल, जारी हुआ स्पेशल डाक टिकट, 'इफ्फी' का रंगारंग आगाज
अब समय बदल गया है - इम्तियाज अली
उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा स्टारर हाईवे के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था। ये साल 2013 की बात है। इम्तियाज ने कहा,' हम कोई दूर दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे। वैनिटी वैन की व्यवस्था नहीं थी। आलिया को कपड़े चेंज करने या वॉशरूम आदि के लिए इधर उधर जाना पड़ता था। इस दौरान मैंने देखा कि एक क्रू मेंबर उस दौरान जान बूझकर उनके आस पास रहने की कोशिश कर रहा था। मैंने तुरंत उसे निकाल दिया। ऐसा मेरे साथ तीन बार हुआ, लेकिन अब और नहीं। समय बदल गया है। एक्ट्रेसेज अब सेट्स पर भी सेफ हैं।'