Move to Jagran APP

International Emmy Awards 2024: अवॉर्ड से चूकी 'द नाइट मैनेजर', Aditya Roy Kapur के लुक ने उड़ाए फैंस के होश

आदित्‍य रॉय कपूर अनिल कपूर और शोभ‍िता धुल‍िपाला की सीरीज द नाइट मैनेजर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में अवॉर्ड से चूक गई है। न्‍यूयॉर्क में सोमवार रात को अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। वीर दास ने इसे होस्‍ट क‍िया। इस दौरान पूरे इवेंट में आदित्य रॉय कपूर अपने डैसिंग लुक की वजह से छाए रहे। कॉमेडियन वीर दास के लिए ये मोमेंट स्पेशल था।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 26 Nov 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
वीर दास और आदित्य रॉय कपूर एमी अवॉर्ड्स
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 52वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। इंडियन कॉमेडियन और एक्टर वीर दास को स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जाना जाता है। कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने पिछले साल नेटफ्लिक्स स्पेशल लैंडिंग के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता था। इस बार वो इसके होस्ट रहे। इसी के साथ उन्होंने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले पहले भारतीय के रूप में भी इतिहास रच दिया है।

इन अवॉर्ड्स को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) की ओर से प्रीजेंट किया जाता है।

वीर दास ने जाहिर की खुशी

कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए बिग बॉस ने कहा -

"मैं अंतरराष्ट्रीय एमी की मेजबानी करके बहुत खुश हूं। यह दुनिया भर के निर्माताओं का सम्मान करने के लिए एक बड़ी प्रतिष्ठित रात है, मेरा मानना ​​है कि यह अपना सर्वश्रेष्ठ कंटेंट बना रहा है। मुझे पता है प्रत्यक्ष तौर पर यह कैसे जीवन बदलने वाला हो सकता है। वहीं अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करते हुए वीर ने कहा कि वो थोड़े नर्वस जरूर हैं लेकिन खुश भी हैं।"

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024 में हुई आदित्य रॉय कपूर की The Night Manager की एंट्री, इन सीरीज से होगा तगड़ा मुकाबला

आदित्य रॉय कपूर ने उड़ाए होश

वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हस्तियों ने रेड कार्पेट पर चलकर इसकी शोभा बढ़ाई। सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और क्रिएटर संदीप मोदी भी सूट बूट पहनकर इवेंट में पहुंचे। वहीं आदित्य रॉय कपूर के टफ लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आदित्य ने अपने डैशिंग लुक से महफिल में चार चांद लगा दिए। व्हाइट शर्ट के साथ और ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर में वे काफी हैंडसम लग रहे थे। उनका ब्लैक बो और डायमंड ब्रोच उनके इस लुक को काफी हाइलाइट कर रहा था।

 द नाइट मैनेजर को नहीं मिला अवॉर्ड

हालांकि उनकी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' एमी में अवॉर्ड पाने से चूक गई। सीरीज को साल 2024 के अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। द नाइट मैनेजर इसी नाम से आई एक ब्रिटिश सीरीज का हिंदी रीमेक है। ओरिजनल सीरीज को साल 2017 में तीन गोल्डन ग्लोब मिले थे जोकि टॉम हिडलेस्टन, ह्यू लॉरी और ओलिविया कोलमैन के लिए थे।

वहीं वीर दास भी अपने लुक में काफी हैंडमस नजर आए। वीर ने दिल्ली स्थित शुभांगी बाजपेयी के डिजाइनर कपड़े एमी के मंच पर पहने थे।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024 Winners List: शोगन के नाम रही एमी अवॉर्ड्स की शाम, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट