Move to Jagran APP

Kangana Ranaut: वर्क कल्चर और वीकेंड पर MP कंगना रनौत का बड़ा कमेंट, सुन ऑफिस कर्मचारियों की बढ़ जाएगी बेचैनी?

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बाद देश को नई सरकार मिल चुकी है। इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी संसद में नजर आएंगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीता। हाल ही में वो प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आईं। अब कंगना ने वर्क कल्चर को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ सकती है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 11 Jun 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
वर्क कल्चर और वीकेंड पर MP कंगना रनौत का बड़ा कमेंट, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत ने अपनी जीत दर्ज की। अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं। हाल ही में प्रधानमंत्री समेत बाकी मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद अब कंगना रनौत ने वर्क कल्चर को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ सकती है।

सांसद कंगना रनौत ने वर्क कल्चर को लेकर जुनून को बढ़ाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने वीकेंड यानी हफ्ते में मिलने वाली छुट्टी पर भी बड़ा कमेंट किया है।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड में कूदे The Kashmir Files डायरेक्टर, मजाक उड़ाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

क्या बोलीं कंगना रनौत ?

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीएम नेशन बिल्डिंग के लिए 24x7 काम करने के बारे में बात कर रहे हैं। कंगना रनौत ने वीडियो पर कमेंट करते हुए वर्क कल्चर पर अपनी राय दी और कहा, "हमें जुनूनी वर्क कल्चर को सामान्य बनाने की जरूरत है।"

वीकेंड पर कमेंट से बढ़ेगी बेचैनी

अभिनेत्री ने आगे कहा, "वीकेंड का इंतजार करना और मंडे को लेकर मीम्स पर रोना बंद करना चाहिए, ये सब वेस्टर्न कल्चर की देन है, जो ब्रेनवॉश कर रहा है। हम अभी तक एक विकसित राष्ट्र नहीं बने हैं। हम ऊबना और आलसी होना बिल्कुल भी नहीं अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- Reasi Terror Attack पर फूटा Vishal Dadlani का गुस्सा, जम्मू हमले को लेकर सरकार और अधिकारियों पर साधा निशाना

नारायण मूर्ति का विवादित बयान

कंगना रनौत से पहले, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी वर्क कल्चर को लेकर कुछ ऐसा ही कहा था। हालांकि, देशभर के कामकाजी लोगों ने उनके बयान की आलोचना की थी। उन्होंने यंगस्टर्स को हफ्ते में 72 घंटे काम करने की सलाह दी थी। नारायण मूर्ति ने कहा था, "भारत की प्रोडक्टिविटी दुनिया में सबसे कम है। जब तक हम अपनी वर्क प्रोडक्टिविटी में सुधार नहीं करते...हम उन देशों के साथ मुकाबला नहीं कर पाएंगे जिन्होंने जबरदस्त प्रगति की है। अगर हम चीन और जापान जैसे सबसे तेजी से बढ़ते देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, तो हमें अपनी वर्क प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देने की जरूरत है।"