Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    King Title Reveal : डर नहीं, दहशत हूं... Shah Rukh Khan ने किया खून-खराबा, झक्कास है 'किंग' की पहली झलक

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 11:54 AM (IST)

    King Title Reveal Video: शाह रुख खान की आगामी फिल्म किंग की पहली झलक आखिरकार शेयर कर दी गई है। लंबे समय से फिल्म का इंतजार हो रहा था और अब पहली झलक ने फैंस को दीवाना बना दिया है। 

    Hero Image

    किंग से सामने आया शाह रुख खान का पहला लुक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की आगामी फिल्म किंग का काफी समय से इंतजार हो रहा था। डंकी के बाद से ही अभिनेता बड़े पर्दे से गायब हैं और वह अपनी आगामी फिल्म किंग की तैयारी में लगे हुए थे। अब आखिरकार किंग मूवी से अभिनेता की पहली झलक सामने आ गई है जिसमें आप उनका 'नेवर बिफोर लुक' देख हैरान रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शाह रुख खान का 60वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अभिनेता की आगामी फिल्म किंग का टाइटल रिवील किया है जिसे देखते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं।

    किंग का टीजर आया सामने

    वीडियो की शुरुआत ही शाह रुख खान के इंटेंस लुक और रौबीली आवाज से होती है। 1 मिनट 11 सेकंड के वीडियो की शुरुआत शाह रुख खान के दमदार डायलॉग से हुई- 'कितने खून किए? याद नहीं, अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं, बस उनकी आंखों में एहसास देखा कि यह उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।' 'हजार जुर्म, 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम किंग।' शाह रुख का ये डायलॉग भी काफी दमदार है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के मिड-नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन से फोटोज आईं सामने, फराह खान बोलीं- '100 साल और राज करो'

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Siddharth Anand (@s1danand)

    आखिर में शाह रुख खान कहते हैं- 'डर नहीं, दहशत हूं।' इस एक मिनट के वीडियो में शाह रुख खान का बेरहम गैंगस्टर वाला अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म के सीन एनिमल से भी ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम- किंग। किंग टाइटल रिवील। यह शोटाइम है।"

    कब रिलीज होगी शाह रुख की किंग?

    यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। अभी तारीख अनाउंस नहीं की गई है। फिल्म में शाह रुख के अलावा सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अरशद वारसी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।  

    यह भी पढ़ें- इस शर्त पर Shah Rukh Khan ने की थी डेब्यू मूवी Deewana, साइनिंग अमाउंट जानकर उड़ जाएंगे होश!