रसोई में बैठकर गाना गाती थीं Lata Mangeshkar, पिता के खौफ से चोरी छिपे करती थीं प्रैक्टिस
Lata Mangeshkar Birth Anniversary सुरों की कोकिला के तौर पर मशहूर गायिका लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी आज मनाई जा रही है। उनके बारे में इतने किस्से मौजूद हैं जिनका जिक्र कभी भी खत्म नहीं होगा। ऐसा ही एक रोचक किस्सा आज हम आपको लता जी से जुड़ा बताने जा रहे हैं जो उनकी सिंगिंग प्रैक्टिस से संबंध रखता है।
लता ने खोले थे सिंगिंग प्रैक्टिस के राज
मेरे घर में पिताजी शुरुआत से संगीत की दुनिया में एक्टिव थे। उनके स्टूडेंट्स हर रोज आते थे और उनसे संगीत-गायन के बारे में ज्ञान लेते थे। चूंकि मैं एक लड़की थी और उस वक्त अपने पिता के सामने ये कहने की मुझमें हिम्मत नहीं थी कि मैं भी उनकी तरह संगीत के जगत में अपनी पहचान बनानी चाहती हूं। मैं पिताजी को गाते हुए देखती थी और फिर जब मेरी मां रसोई में खाना बनाती थीं तो मैं उनके पास बैठकर उन्हें गीत गाकर सुनाती थीं। इस तरह से पिता के डर से चोरी छिपे मैंने सालों प्रैक्टिस की थी।