Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit ने किया धर्मेंद्र को किया याद, ही-मैन को लेकर बोलीं- 'उनके जैसा कोई और नहीं'

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 02:57 PM (IST)

    हाल ही में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ है। उनको लेकर अब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने खुलकर बात की है और हिंदी सिनेमा के ही-मैन की खासियत के बारे में जिक्र किया है। 

    Hero Image

    अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और अभिनेता धर्मेंद्र (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन से हिंदी सिनेमा को बड़ा झटका लगा। तमाम फिल्मी सितारे उनकी मौत की खबर सुनकर शोक में डूब गए। बीते 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने आखिरी सांस ली थी और अब तक कई सेलेब्स हिंदी सिनेमा के ही-मैन के देहांत पर दुख जताते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले में बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम शामिल हो रहा है, जिन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि माधुरी ने धर्म पाजी को लेकर क्या कहा है- 

    धर्मेंद्र को लेकर बोलीं माधुरी दीक्षित 

    एक दिग्गज अभिनेता के तौर पर धर्मेंद्र को हमेशा याद किया जाएगा। 6 दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ भी फिल्मों में काम किया था। हाल ही में समाचार एजेंसी एनएआई को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में माधुरी ने धर्मेंद्र को लेकर खुलकर चर्चा की है और कहा है- 

    madhuridixit (1)

    यह भी पढ़ें- डांस को लेकर सरोज खान से Madhuri Dixit ने किया था वादा, बाद में हुआ पछतावा

    ''मैंने उनके साथ काम किया। वह वाकई कमाल के इंसान थे। हद से ज्यादा हैंडसम और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति। पल पल दिल के पास तुम रहती हो... उनका गाना मेरे फेवरेट है। कई बार उनसे मेरी मुलाकात भी हुई और हर बार वह खास रही। शायद उनके जैसा कोई और नहीं। चुपके-चुपके जैसी उनकी तमाम शानदार फिल्में आपका दिल आसानी से जीत लेंगी।''

    madhuridixit 

    इस तरह से माधुरी दीक्षित ने धर्मेंद्र को लेकर अपनी दिल की बात कही है। मालूम हो कि माधुरी ने धर्मेंद्र के साथ खतरों के खिलाड़ी और पापी देवता जैसी मूवीज में स्क्रीन शेयर की थी। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस (Ikkis) है, जिसको 25 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    माधुरी दीक्षित का दिखेगा नया अंदाज

    अब तक रोमांटिक फिल्मों से फैंस का मनोरंजन करने वालीं माधुरी दीक्षित अब वेब सीरीज मिसेज देशपांडे (Mrs. Deshpande) में एक नए अंदाज में दिखेंगी। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में माधुरी एक सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगी। 19 दिसंबर को एक्ट्रेस की इस अपकमिंग वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- दीपिका की 8 घंटे वाली डिमांड, Madhuri ने किया 12 घंटे काम...'मस्तानी' पर ये क्या बोल गईं 'धक-धक गर्ल'?