Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र के घर पहुंची डॉक्टर्स की टीम, आज ही अस्पताल से हुए हैं डिस्चार्ज
अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अस्पताल से अब घर आ चुके हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इधर कई बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता उनके घर पहुंच रहे हैं। अब धर्मेंद्र की हेल्थ पर नया अपडेट सामने आया है...

धर्मेंद्र की हेल्थ पर आया नया अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज
यह भी पढ़ें- अपनी बायोपिक में इस बॉलीवुड एक्टर को काम करते देखना चाहते थे Dharmendra, बोले- 'मैं और वो...'
धर्मेंद्र के घर पहुंची डॉक्टर्स की टीम
दरअसल हाल ही में कहा गया है कि धर्मेंद्र के घर डॉक्टर्स की टीम पहुंची है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम धर्मेंद्र के घर पहुंची है। हालांकि यह टीम चेकअप के लिए गई है या फिर कोई और वजह है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन डॉक्टर्स की निगरानी में धर्मेंद्र को अभी रखा गया है। भले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन फिर भी उनका ध्यान बखूबी रखा जा रहा है। इसके साथ ही यह बताया गया था कि वह अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Dharmendra Discharged: लौट आया ही-मैन! 48 घंटों बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, परिवार संग पहुंचे घर
अमिताभ बच्चन पहुंचे धर्मेंद्र के घर
वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी हाल ही में धर्मेंद्र के घर के बाहर देखा गया है। अमिताभ बच्चन अपने दोस्त धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल नहीं जा पाए थे लेकिन अब वह धर्मेंद्र के घर आने के बाद उनकी तबीयत का हाल जानने के लिए पहुंचे। इस दौरान वो खुद कार चलाते हुए नजर आए और यह देखकर फैंस को अपने जय-वीरू की जोड़ी की याद आ गई।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को सांस संबंधी समस्या के चलते धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा गया और अब वह घर आ चुके हैं और धीरे-धीरे वह स्वस्थ हो रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।